पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के मुकाबले का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सारे मुकाबले पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जायेंगे। मुकाबले छह अप्रैल से शुरू होंगे। शशिकांत सिंह को पर्यवक्षेक बनाया गया है जबकि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी वेन्यू के इंचार्ज होंगे। ऑन लाइन स्कोरिंग निखिल कुमार करेंगे जबकि मैनुअल स्कोरर अंशु किरण को बनाया गया है।
क्वार्टर फाइनल के कार्यक्रम और उसके सपोर्ट स्टाफ आदि का विवरण निम्न है-
6 अप्रैल: पूर्वी चंपारण (वेस्टर्न जोन विजेता) बनाम गया (मगध जोन विजेता)
अंपायर-राजीव मिश्रा एवं आशुतोष
7 अप्रैल : कैमूर (शाहाबाद जोन विजेता) बनाम दरभंगा (मिथिला जोन विजेता)
अंपायर-राजीव मिश्रा एवं सुनील कुमार सिंह
8 अप्रैल : पूर्णिया (सीमांचल जोन विजेता) बनाम समस्तीपुर (सेंट्रल जोन विजेता)
अंपायर: राजीव मिश्रा एवं आशुतोष
9 अप्रैल: अंगिका जोन विजेता बनाम जहानाबाद (पाटलिपुत्र जोन विजेता)
अंपायर: राजीव मिश्रा एवं सुनील कुमार सिंह
यह है निर्देश
- सभी टीमें 1 दिन पहले 5:00 बजे संध्या में मोइनुल हक स्टेडियम में 15 टीम+1 मैनेजर/कोच की संख्या में रिपोर्ट करेगी और कल होकर मैच समाप्ति के बाद अपने अपने जिले को प्रस्थान कर जाएगी।
- सभी सपोर्ट स्टाफ सुबह 7:30 में मोइनुल हक स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगे।
- मैच प्रारंभ होने का समय 9:00 AM
- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : सारण और पटना बना चैंपियन

- 9वीं तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया बना चैंपियन

- पूर्णिया में अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

- रांची में 24 नवंबर को होगा अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

- झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न

- अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-14 बालक फुटबॉल : भागलपुर, मुंगेर, दरभंगा, पूर्णिया और कोसी जीते

- झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप : 21 स्वर्ण पदक के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन

- राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 18 नवंबर से
