भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 23 वें मैच में हीरोज क्रिकेट क्लब ने जूपिटर क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हराया।
सुबह टॉस जीत कर जूपिटर के कप्तान अनमोल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बढ़िया शुरुआत करने के बाद भी जूपिटर की टीम 34.2 ओवर में 130 रन बनाकर आलआउट हो गई।
सुबह जल्दी एक विकेट खोने के बाद नीरज ने 64 रन और दिलीप ने 40 रन बनाये। वसीम अली ने 4 और दांये हाथ के स्पिनर आदित्य सिंह ने भी 4 विकेट चटकाये।
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हीरोज की टीम अपने दोनों सलामी बल्लेबाज प्रिंस सिंह (37 रन) और रिषभ राज (37 रन) का विकेट खोकर रजत के नाबाद 38 रन की बदौलत 13 ओवर में ही 131 रन बनाकर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
वसीम अली को शानदार गेंदबाजी (4 विकेट) के लिए मैन आफ द मैच की ट्रॉफी का पुरस्कार जिला सीनियर टीम के चयनकर्ता इनोक राय दास ने प्रदान किया। अंपायरिंग सूर्यभान सिंह और शिवशंकर वर्मा ने तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया।

