राजगीर (बिहार), 1 सितंबर। हीरो एशिया कप मेंस हॉकी चैंपियनशिप 2025 के ग्रुप बी के लीग मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 5-1 से हराया। इस जीत के साथ ही दक्षिण कोरिया ने सुपर-4 में प्रवेश किया जबकि बांग्लादेश ट्रॉफी की दौड़ से बाहर हो गया।
बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुरुआत से ही कोरियाई टीम हावी रही। पहले क्वार्टर में सन डेन (9’, 11’ मिनट) ने लगातार दो गोल दागे। इसके बाद ली सियुंगवू (16’) और ओह सेयोंग (22’) ने स्कोर 4-0 कर दिया। आखिरी क्वार्टर में यांग जीहुन (59’) ने पांचवां गोल दागा।
बांग्लादेश की ओर से एकमात्र गोल सोबुज शोहनुर (22’ मिनट, पेनाल्टी कॉर्नर) ने किया। सांख्यिकीय रूप से कोरिया ने 23 सर्कल पेनिट्रेशन के साथ 5 गोल किए, जबकि बांग्लादेश ने 8 पेनिट्रेशन में सिर्फ 1 गोल दागा।
इस हार के साथ बांग्लादेश का सफर ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया और वह ग्रुप-बी में तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। अब बांग्लादेश 5वें से 8वें स्थान निर्धारण मुकाबले में 4 सितम्बर को इसी मैदान पर खेलेगा।
ग्रुप चरण में बांग्लादेश को पहले मैच में मलेशिया से 4-1 की हार मिली थी, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने चीनी ताइपे को 8-3 से हराया था।