राजगीर, 4 सितंबर। हीरो एशिया कप मेंस हॉकी चैंपियनशिप 2025 के सुपर 4 के मुकाबले में मंगलवार को रोमांचक खेल देखने को मिला। चीन ने गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
चीन की ओर से बेन्हाई चेन ने 13वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर और 43वें मिनट में फील्ड गोल दागा। एक अन्य गोल जिएशेंग ने 43वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के जरिए दागा।
बारिश से प्रभावित इस मैच में चीन ने बिना अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों लू यूआलिन और डू सिहोए के शानदार प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ी पिछले मैच में विवाद के कारण निलंबित थे, जिसके बावजूद चीन ने सिर्फ 14 आउटफील्ड खिलाड़ियों के साथ आक्रामक खेल दिखाया।
मैच की शुरुआत में चीन ने बेन्हाई चेन के पेनाल्टी कॉर्नर गोल से बढ़त बनाई। दूसरे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया ने अपनी तीव्रता बढ़ाई, लेकिन गोल नहीं कर पाया। दूसरे हाफ में चीन ने विपक्षी थकान का फायदा उठाया और 43वें मिनट में जिएशेंग गोआ और 30 सेकंड बाद चेन ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। मैच बारिश के कारण लगभग 25 मिनट के लिए रुका, लेकिन फिर चीन ने शानदार डिफेंस खेलकर जीत दर्ज की।
चीन के सहायक कोच रोएलेंट ओल्टमन्स ने कहा कि निलंबन का टीम की रणनीति पर कोई असर नहीं पड़ा और टीम आगामी भारत मैच के लिए तैयार है। इस हार के बाद पांच बार की चैंपियन कोरिया टीम के लिए फाइनल की राह कठिन हो गई है। उसे अगले मैच में 6 सितंबर को मलेशिया से भिड़ना है।