सीतामढ़ी, 4 फरवरी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 25वीं सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार यानी 4 फरवरी को खेले गए मैच में हेलेंस ने बैरगनिया को 129 रन से हराया। इस लीग के प्रायोजक उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज है।
हेलेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हेलेंस ने 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रनों का लक्ष्य रखा। तात्या नंदन ने 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
साहिल ने 34 तथा विकाश मिश्रा ने 35 रनों का योगदान दिया। बैरगनिया की तरफ से विशाल ने 2 तथा सर्वर, रवि, अनिकेत, कृतम और राजा ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में बैरगनिया की टीम 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। बैरगनिया की ओर से ऋषि ने 52 तथा सर्वर अली ने 15 रनों का योगदान दिया। हेलेंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए समीर ने 5, उज्ज्वल ने 3 तथा पवन और तात्या ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हेलेंस के तात्या नंदन को दिया गया। इस मैच के स्कोरर नंदनी तथा अंपायर अंकेश झा और राजू राऊत मौजूद थे। बुधवार यानी 5 फरवरी को पुपरी बनाम मेजरगंज के बीच खेला जाएगा।