रांची। आरडीसीए के तत्वावधान में चल रही के तहत आज आरएंडी सेल ने रॉक मैन क्रिकेट एकेडमी को 163 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। मेकॉन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरएंडी सेल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 330 रन बनाए। पंकज कुमार ने 84, तरुण ने 79, उत्तम ने 58 और विकास ने 47 रनों का योगदान किया। रोहित और अनमोल को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी में रॉकमैन की टीम ने 39.4 ओवर में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दीपू ने 40 और रूपक ने 24 रनों का योगदान किया। रोशन को 3 और विद्यार्थी को दो विकेट मिले।