झारखंड सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप रणधीर वर्मा ट्रॉफी में 18 मार्च यानी मंगलवार को खेले गए मैचों में हजारीबाग, दुमका, रामगढ़ और चतरा ने जीत हासिल की।
देवघर में खेले गए मैच में हजारीबाग ने गिरिडिह को 5 विकेट, कोडरमा में खेले गए मैच में दुमका ने गढ़वा को 8 विकेट, हजारीबाग में खेले गए मैच में रामगढ़ ने सरायकेला खरसावां को 9 विकेट, धनबाद में खेले गए मैच में चतरा ने कोडरमा को 4 विकेट से हराया।
हजारीबाग ने गिरिडिह को 5 विकेट से हराया
देवघर के के एन स्टेडियम में झारखंड सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप रणधीर वर्मा ट्रॉफी के ग्रुप डी का मुकाबला खेला जा रहा है। 18 मार्च यानी मंगलवार को खेले गए मैच में गिरिडीह के कप्तान रौनक कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह की टीम ने 48.3 ओवर में सभी विकेट होकर 216 रन बनाए।
गिरिडीह के तरफ से कुमार अंकित ने 115 गेंद खेलकर दो छक्के 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए वहीं दूसरे बल्लेबाज योगेंद्र कुमार ने 73 गेंद खेलकर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए एवं प्रेम कुमार ने 44 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
हजारीबाग की ओर से अमित कुमार यादव ने 9.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट लिए एवं बाकी गेंदबाज अरुण कुमार, मणिकांत एवं ऋषिकेश तीनों गेंदबाज ने मिलकर अपनी टीम के लिए एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हजारीबाग की टीम ने 46 ओवर में पांच विकेट खोकर 218 बना कर जीत हासिल कर लिया। हजारीबाग की तरफ से ऋषिकेश तिवारी ने 99 गेंद खेल कर दो छक्के और 5 चौका की मदद से 70 रन बनाए वही दूसरे बल्लेबाज रोनी कुमार ने 70 गेंद खेल कर एक छक्का चार चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए एवं अमन कुमार ने 67 गेंद खेल कर दो छक्के चार चौकों की मदद से 46 रन बनाए।
गिरिडीह की ओर से प्रेम कुमार एवं कुमार अंकित दोनों गेंदबाजों ने मिलकर अपने टीम के लिए दो-दो विकेट लिया एवं फुरकान अंसारी ने एक विकेट लिया। आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ी को पुरस्कृत करने के लिए ब्लू बेल्स स्कूल के डायरेक्टर प्रेम कुमार केसरी मौजूद थे। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच अमित कुमार यादव को दिया गया। अंपायर की भूमिका में हेमंत ठाकुर और अजमल हुसैन थे एवं स्कोर की भूमिका में दीपक कुमार थे। TRDO के रूप में काजल दास मौजूद थे।19 मार्च को साहिबगंज बनाम हजारीबाग के बीच खेला जाएगा।
आज के मैच में देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से सचिव विजय झा, अनिल झा,संजय मालवीय, नीरज कुमार सिन्हा ,अमरेंद्र कुमार ,अभय गुप्ता, कंचन कुमार सौरभ, आलोक राजहंस,राकेश पांडे,मौजूद थे। इसकी जानकारी जीता क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी राकेश पांडे ने दिया।
चतरा ने कोडरमा को चार विकेट से हराया
चतरा ने मंगलवार को रणधीर वर्मा ट्राफी के लिए खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट में कोडरमा को चार विकेट से हराया। मंगलवार को धनबाद के जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीत कोडरमा ने पहले बल्लेबाजी की और 49 ओवर में 185 रनों के स्कोर पर उसके सारे बल्लेबाज आउट हो गए।
रोहित भारती ने 60, भोला यादव ने 43, कुमार सुनील कश्यप ने 23, विकास कुमार यादव ने 14 और मोहित कुमार ने 12 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। उधर चतरा के सोनू सिंह ने 35 पर चार, बलवंत कुमार ने 23 रन देकर तीन जबकि आशुतोष भारती ने 32 देकर दो विकेट लिए।
बाद में चतरा ने विशाल कमल के 33, मिथलेश कुमार के 29, विनायक साव के 28, राहुल कुमार के नबाद 26 और शक्ति सिंह के नाबाद 15 रनों की मदद से 32 ओवर में छह विकेट पर 186 रन बना मैच जीत लिया।
कोडरमा के विकास कुमार सिंह ने 31 देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा विकास कुमार यादव, रोहित भारती और सुनील कश्यप को एक-एक विकेट मिला। प्लेयर ऑफ द मैच चतरा के सोनू सिंह को चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के बीएच खान, द्वारिका तिवारी व अन्य उपस्थित थे।
दुमका ने गढ़वा को आठ विकेट से हराया
पुलिस लाइन मैदान, कोडरमा में दुमका और गढ़वा के बीच मैच खेला गया। गढ़वा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवर में अपने सभी विकेट कोकर 153 रन बनाये। रमन ने 43 रन, आयुष और कुमार गौरव ने 16-16 रन का योगदान दिया।
दुमका की ओर से विभु ने चार विकेट, सौरव ने तीन विकेट और समीर ने दो विकेट लिए।
जवाब में दुमका की टीम 24 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को पा लिया। दुमका की ओर से सुधांशु ने 76 और लक्ष्मण ने 39 रन की पारी खेली। गढ़वा की ओर से एकमात्र रोहित ने ही दो विकेट लिए।
बेहतर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच विभू कुमार को लाइजन ऑफिसर अवधेश कश्यप और मनोज सहाय पिंकू ने दिया। मौके पर मैच टीआरडीओ विकास कुमार रानू ,अंपायर मनोरंजन कांजीलाल और इफ्तेखार आलम स्कोररर गजेंद्र प्रसाद सहित केडीसीए के अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, मनोज सहाय पिंकू, कृष्णा बरहपुरिया, विनोद विश्वकर्मा, आलोक पांडे ,सुमन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद ,धर्मेंद्र कौशिक ,सोनू खान, विशाल कुमार ,अजय राणा, गांधौरी रजक, मनोज कुमार, अमित जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।
रामगढ़ की शानदार जीत
हजारीबाग के संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रामगढ़ ने सरायकेला खरसावां को 9 विकेट से हराया। टॉस सरायकेला खरसावां ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 44.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाये। संजीव चतुर्वेदी ने 40 रन की पारी खेली। रामगढ़ की ओर से आदर्श गिरि ने 34 रन देकर 3, हर्ष राणा ने 42 रन देकर 3, दिव्यम राज ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में रामगढ़ ने दिव्यांशु राज के 101 रन की मदद से 32 ओवर में 1 विकेट पर 225 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आदर्श गिरि ने 68 रन बनाये। रामगढ़ के आदर्श गिरि को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।