आरा, 18 मार्च। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 18 मार्च यानी मंगलवार को संपन्न रमेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बिहिया क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया।
स्थानीय महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ने होप क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए होप क्रिकेट अकादमी की टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। होप क्रिकेट अकादमी की तरफ से रोनित गिरी ने 20 रन, अतुल प्रकाश ने सर्वाधिक 41 रन, प्रियांशु ने 23 रन, प्रशांत सिंह ने 19 रन, रितिक ने 24 रन तथा मयंक ने 12 रनों का योगदान किया।
रणजी बल्लेबाज विपिन सौरभ कुछ भी नहीं कर सके। बिहिया क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रणजी खिलाड़ी सकीबुल गनी ने सर्वाधिक तीन विकेट, शिवम सिंह ने दो विकेट, अंशु ,शुभम एवं हृदयानंद ने एक-एक विकेट लिया।
155 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट अकादमी की टीम ने 26 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। हृदयानंद ने सर्वाधिक 47 रन, चंदन ने 26 रन, शशांक उपाध्याय ने 20 रन, विक्की ने 17 रन एवं अंशु ने नाबाद 13 रनों का योगदान किया और अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
होप क्रिकेट अकादमी की तरफ से परमजीत सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट, प्रशांत ने दो विकेट एवं विवेक यथार्थ ने एक विकेट लिया। आज के फाइनल के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहिया के हृदयानंद सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए स्व.रमेश के पिताजी अशोक गोप द्वारा कैप एवं कप देकर सम्मानित किया गया।
आज के मैच के लिए कई आकर्षक कैस प्राइज जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजीव द्वारा दिया गया। शहीद रमेश मेमोरियल क्रिकेट कमेटी द्वारा भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय, बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह, जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजीव,रमेश के पिताजी अशोक गोप एवं मामा रणजीत सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव द्वारा रणजी खिलाड़ी सकिबुल गनी को, बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह द्वारा विपिन सौरभ एवं प्रशांत को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आज के मैच के उपविजेता टीम को भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव द्वारा मोमेंटो,कैश प्राइज एवं उपविजेता कप देकर सम्मानित किया गया । विजेता टीम को बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह एवं रमेश के पिताजी द्वारा संयुक्त रूप से मोमेंटो,कैश प्राइज एवं विजेता कप देकर सम्मानित किया गया। आज के मैच के निर्णायक सागर तिवारी एवं गुलशन कुमार थे, स्कोरिंग विकी ने की।जिन्हे जिला क्रिकेट संघ के सचिव द्वारा पारितोषिक दिया गया।
पिच क्यूरेटर आकाश कुमार को टूर्नामेंट संयोजक अभिषेक रंजन द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पूरे मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी ,जिला क्रिकेट संघ के विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी, जिला के पूर्व खिलाड़ी एवं सैकड़ो की संख्या में दर्शक मैच को देखने के लिए उपस्थित थे। इसकी जानकारी टूर्नामेंट संयोजक अभिषेक रंजन ने दी।