गया। निक्कू सिंह (35 रन 2 विकेट) के हरफनमौला खेल, रंजन राज (69 रन) की अर्धशतकीय पारी और राजू पांडेय (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गया ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन के मुकाबले में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए नालंदा को 123 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
गया के गया कॉलेज खेल परिसर में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गया ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाये। जवाब में नालंदा की टीम 38.2 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। 35 रन और दो विकेट चटकाने वाले निक्कू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच का डाटा
गया की बैटिंग : 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन
मंगल महरौर ने 33 गेंद में 3 चौका की मदद से 25 रन बनाये।
विकेटकीपर बल्लेबाज रंजन राज ने 90 गेंद में 8 चौका की मदद से 69 रन की पारी खेली
कुश प्रताप ने 25 गेंद में 25 रन बनाये
यशराज सिंह ने 25 गेंद में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से 23 रन बनाये
गौतम कुमार ने 8 रन बनाये
आशुतोष अमन ने 17 गेंद में 16 रन बनाये
नरेंद्र प्रसाद ने 14 रन की पारी खेली
गौरव कुमार ने 18 रन की पारी खेली
निक्कू सिंह ने 28 गेंद में दो चौका व 1 छक्का की मदद से 35 रन बनाये
किशोर शिवम ने 12 रन बनाये
नालंदा की बॉलिंग
रश्मिकांत रंजन ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये
कुंदन वर्मा ने 35 रन देकर 3 विकेट झटके
मनीष राज ने 65 रन खर्च किये और 3 विकेट चटकाये
आदित्य राज ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये
नालंदा की बैटिंग : 38.2 में 136 रन पर ऑल आउट
नमन गौरव ने 102 गेंद में 6 चौका की मदद से 55 रन
मुन्ना कुमार ने 7 रन बनाये
विश्वजीत कुमार ने 4 रन बनाये
अंकित राज ने 8 रन बनाये
कुंदन वर्मा ने 40 रन बनाये
आदित्य राज ने 6 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 16 रन बने
गया की बॉलिंग
निक्कू सिंह ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाये
गौरव कुमार ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाये
आशुतोष अमन ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाये
राजू पांडेय ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : निक्कू सिंह
बेस्ट बैट्समैन : रंजन राज
बेस्ट बॉलर : कुंदन वर्मा





- Asia Rugby U20 Sevens Championship राजगीर में रग्बी का धमाका
- राजू वाल्श के निधन पर पीडीसीए के सचिव राजेश कुमार व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने जताया शोक
- सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल : बेगूसराय और पूर्णिया सेमीफाइनल में
- बिहार क्रिकेट ने खोया एक सच्चा सिपाही, राजू वाल्श नहीं रहे
- KhelDhaba 07 August 2025 Epaper हॉकी, रग्बी, फुटबॉल और क्रिकेट – सब कुछ एक क्लिक में!
- रग्बी के रंग में रंगा राजगीर, एशिया अंडर-20 सेवंस रग्बी चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी
- मोहम्मद सिराज ICC रैंकिंग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने लगाई छलांग
- BCCI RTI से छूट : खेल विधेयक में बीसीसीआई को राहत