गया। निक्कू सिंह (35 रन 2 विकेट) के हरफनमौला खेल, रंजन राज (69 रन) की अर्धशतकीय पारी और राजू पांडेय (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गया ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन के मुकाबले में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए नालंदा को 123 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
गया के गया कॉलेज खेल परिसर में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गया ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाये। जवाब में नालंदा की टीम 38.2 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। 35 रन और दो विकेट चटकाने वाले निक्कू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच का डाटा
गया की बैटिंग : 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन
मंगल महरौर ने 33 गेंद में 3 चौका की मदद से 25 रन बनाये।
विकेटकीपर बल्लेबाज रंजन राज ने 90 गेंद में 8 चौका की मदद से 69 रन की पारी खेली
कुश प्रताप ने 25 गेंद में 25 रन बनाये
यशराज सिंह ने 25 गेंद में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से 23 रन बनाये
गौतम कुमार ने 8 रन बनाये
आशुतोष अमन ने 17 गेंद में 16 रन बनाये
नरेंद्र प्रसाद ने 14 रन की पारी खेली
गौरव कुमार ने 18 रन की पारी खेली
निक्कू सिंह ने 28 गेंद में दो चौका व 1 छक्का की मदद से 35 रन बनाये
किशोर शिवम ने 12 रन बनाये
नालंदा की बॉलिंग
रश्मिकांत रंजन ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये
कुंदन वर्मा ने 35 रन देकर 3 विकेट झटके
मनीष राज ने 65 रन खर्च किये और 3 विकेट चटकाये
आदित्य राज ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये
नालंदा की बैटिंग : 38.2 में 136 रन पर ऑल आउट
नमन गौरव ने 102 गेंद में 6 चौका की मदद से 55 रन
मुन्ना कुमार ने 7 रन बनाये
विश्वजीत कुमार ने 4 रन बनाये
अंकित राज ने 8 रन बनाये
कुंदन वर्मा ने 40 रन बनाये
आदित्य राज ने 6 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 16 रन बने
गया की बॉलिंग
निक्कू सिंह ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाये
गौरव कुमार ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाये
आशुतोष अमन ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाये
राजू पांडेय ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : निक्कू सिंह
बेस्ट बैट्समैन : रंजन राज
बेस्ट बॉलर : कुंदन वर्मा
- पटना जिला Cricket League फरवरी के आखिरी सप्ताह से
- East Champaran District Cricket League में एम जे के सुगौली व चम्पारण क्रिकेट क्लब विजयी
- बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग में बछवारा की टीम 4 विकेट से जीती
- आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी Cricket Tournament में वारियर्स और जाबांज की टीमें जीती
- Kaimur District Senior Cricket League में सौरभ बने प्लेयर ऑफ द मैच
- क्रिक क्रैश क्लब अंडर-14 Cricket Tournament 12 फरवरी से
- नीरज झा मेमोरियल अनुमंडलस्तरीय इनामी Cricket Tournament 14 फरवरी से मधुबनी में
- Madhubani District Cricket Association की कार्यकारिणी में लिये गए कई फैसले