वैशाली। सकीबुल गणि (76 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पूर्वी चंपारण ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament ) के वेस्टर्न जोन में अपना सुहारा सफर जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
हाजीपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले गए मैच में पूर्वी चंपारण ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। गोपालगंज की टीम 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये। गोपालगंज की ओर से रवि कुमार शर्मा ने 70 रन और प्रशांत श्रीवास्तव ने 37 रन बनाये। जवाब में पूर्वी चंपारण ने सकीबुल गणि के 76 रन की मदद से 45.5 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सकीबुल गणि बेस्ट बैटर व प्लेयर ऑफ द मैच बने। गोपालपंज के सचिन कुमार सिंह बेस्ट बॉलर रहे।
मैच का लेखा जोखा
गोपालगंज की बैटिंग : 48.2 ओवर में 176 रन पर ऑल आउट
विकास चौधरी ने 28 गेंद में 3 चौका की मदद से 17 रन बनाये
अनुभवन श्रीवास्तव ने 46 गेंद में 22 रन की पारी खेली
प्रशांत श्रीवास्तव ने 69 गेंद में 37 रन बनाये
रवि कुमार शर्मा ने 91 गेंद में 6 चौका व 2 छक्का की मदद से 70 रन की पारी खेली
आदित्य कुमार पांडेय ने 12 रन बनाये
पूर्वी चंपारण की बॉलिंग
फैसल गणि ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये
बादल कनौजिया ने 8 रन देकर 1 विकेट लिये
मुकेश कुमार ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाये
अफान गणि ने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाये
आशुतोष पांडेय ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाये
सकीबुल गणि ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाये
पूर्वी चंपारण की बैटिंग
सकीबुल गणि ने 103 गेंद में 12 चौका की मदद से 76 रन बनाये
यूसुफ नदीम ने 19 गेंद में 14 रन बनाये
आशीष कुमार ने 38 गेंद में दो चौका की मदद से 21 रन बनाये
अनुपम कुमार ने 33 गेंद में 16 रन बनाये
रिषि पराशर ने 49 गेंद में 4 चौका की मदद से नाबाद 24 रन बनाये
मुकेश कुमार ने 10 रन की पारी खेली
गोपालगंज की बॉलिंग
आमोद यादव ने 43 रन देकर 1 विकेट चटकाये
सचिन कुमार सिंह ने 10 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट चटकाये। चार ओवर मेडन रहा
औरभ ने 8 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये
रवि कुमार शर्मा ने 11 रन देकर 1 विकेट लिये






- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़

- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती

- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया

- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी

- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित

- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण
