पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament) के सीमांचल जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में मधेपुरा जीत की पटरी पर लौटा और किशनगंज को 76 रन से पराजित किया।
पूर्णिया के ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किशनगंज ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए मधेपुरा ने 50 ओवरमें नौ विकेट पर 188 रन बनाये। जवाब में किशनगंज की टीम 112 रन पर सिमट गई। मधेपुरा के किशोर कुणाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मधेपुरा की बैटिंग
अस्मित राज ने 5 रन बनाये
सुनील कुमार ने 54 रन की पारी खेली
गौरव राज ने 46 रन बनाये
रौशन आनंद ने 43 रन की पारी खेली
किशनगंज की बॉलिंग
साकिब कुंवर ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाये
तवरेज आलम ने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाये
मो अफजल अंसारी ने 29 रन देकर 3 विकेट चटकाये
आजाद अहमद ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये
किशनगंज की बैटिंग
नंदन मंडल ने 14 रन बनाये
आजाद आलम ने 26 रन बनाये
दुर्गेश ने 18 रन की पारी खेली
ललित कुमार ने 11 रन बनाये
आजाद अहमद ने 9 रन बनाये
दीपक कुमार ने 13 रन की पारी खेली
अतिरिक्त से 21 रन बने
मधेपुरा की बॉलिंग
अभिषेक सिंह ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये
किशोर कुणाल ने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाये
जीशू कुरैशी ने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाये
अहसान ने 1 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : किशोर कुणाल
बेस्ट बैट्समैन : सुनील कुमार
बेस्ट बॉलर : किशोर कुणाल