दरभंगा। सुभाष चंद्रा (3 विकेट) की अगुआई में दरभंगा के गेंदबाजों द्वारा की गई शानदार गेंदबाजी के आगे मुजफ्फरपुर की टीम पस्त हो गई और दरभंगा ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिलांचल जोन के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच को छह विकेट से जीत लिया।
दरभंगा के लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस दरभंगा ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। मुजफ्फरपुर की टीम 24.2 ओवर में 99 रन पर सिमट गई। जवाब में दरभंगा ने 16.4 ओवर में चार विकेट पर 100 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। त्रिपुरारी केशव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच का लेखा-जोखा
मुजफ्फरपुर की बैटिंग : 24.2 ओवर में 99 रन पर ऑफ आउट
सलामी बल्लेबाज चिरंजीवी ठाकुर, दानिशाल निजाम और कप्तान पवन कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे
विकास रंजन ने 22 गेंद मेन 18 रन बनाये
अतुल प्रियंकर ने 72 गेंद में 5 चौका व 3 छक्का की मदद से 61 रन बनाये
दरभंगा की बॉलिंग
सुभाष चंद्रा ने 14 रन देकर 3 विकेट चटकाये
जहांगीर आलम ने 22 रन देकर 1 विकेट लिये
मनीष कुमार राय ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये
जीशान विन बासी ने 6 रन देकर 1 विकेट चटकाये
त्रिपुरारी केशव ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाये
अनुराग सिंह राय ने 1 रन देकर 1 विकेट चटकाये
दरभंगा की बैटिंग : 16.4 ओवर में चार विकेट पर 100 रन
शिव प्रियाशुप कुमार ने 36 गेंद में 6 चौका की मदद से 32 रन बनाये
त्रिपुरारी केशव ने 43 गेंद में 3 चौका की मदद से 35 रन बनाये
आशुतोष लहारुका ने 12 गेंद में 1 चौका की मदद से 12 रन बनाये
अल्तामिश ने 13 रन की पारी खेली
मुजफ्फरपुर की बॉलिंग
ठाकुर देवाशीष ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये
सरफराज ने 28 रन देकर 2 विकेट लिये
नमन पराशर ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।