पूर्णिया। प्लेयर ऑफ द मैच संजू सिंह (16 रन देकर 5 विकेट) और निसार अहमद (13 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अररिया ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के मुकाबले में मधेपुरा को 7 विकेट से पराजित किया।
मधेपुरा ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 66 रन बनाये। जवाब में अररिया ने 16 ओवर में तीन विकेट पर 67 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
पूर्णिया के ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मधेपुरा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया पर अररिया के गेंदबाजों के आगे मधेपुरा के बल्लेबाज पूरी तरह नतमस्तक हो गए। मधेपुरा की टीम 24.1 ओवर में मात्र 66 रन पर ढेर हो गए। गौरव राज और अस्मित राज को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। गौरव राज ने 15 और अस्मित राज ने 17 रन बनाये।


अररिया की ओर से शंकर दास ने 15 रन देकर 1, अभिषेक कुमार ने 18 रन देकर 1, संजू सिंह ने 16 रन देकर 5 और निसार अहमद ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में अररिया ने सम्राट राय के 35 रनों की मदद से 16 ओवर में तीन विकेट पर 67 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अररिया की ओर से आदित्य जयप्रकाश ने 17 और अशफाक ने नाबाद 4 रन बनाये। अतिरिक्त से 11 रन बने। मधेपुरा की ओर से बंटी ने 0 रन देकर 2 जबकि अयान ने 9 रन देकर 1 विकेट चटकाये। अररिया के संजू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।






- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- अंतर प्रमंडल टेबुल टेनिस : पटना प्रमंडल का दबदबा कायम

- अंतर प्रमंडल विद्यालय बालिका कबड्डी : पटना प्रमंडल को दोहरा खिताब

- अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट वनडे : चंडीगढ़ के सामने बिहार चिताने गिरा

- अंतर प्रमंडल विद्यालय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता में मुंगेर का दबदबा

- मधेपुरा में विद्यालय अंतर प्रमंडल टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज

- मुजफ्फरपुर अंडर-16 क्रिकेट : दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी फिर बनी चैंपियन

- COOCH BEHAR TROPHY : मोहम्मद तौफिक को बिहार टीम को कमान
