बेगूसराय। शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament) के सेंट्रल जोन के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में समस्तीपुर ने सुपौल को 59 रन से हराया।
इस मैच में बैटिंग में समस्तीपुर की ओर से राम सुरेश, मो आलम और सुपौल के राजेश सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। संयोग देखें तीनों ने 88-88 रन बनाये।
इस मैच में टॉस समस्तीपुर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 294 रन बनाये। जवाब में सुपौल की टीम 44.5 ओवर में 235 रन पर सिमट गई।
समस्तीपुर की बैटिंग
राम सुरेश ने 111 गेंदों में नौ चौका की मदद से 88 रन बनाये
हिमांशु ने 29 गेंद में 40 रन बनाये
मो आलम ने 107 गेंद में 7 चौका व 3 छक्का की मदद से 88 रन बने
आर अंकुर ने 11 रन बनाये
उत्कर्ष सिंह ने नाबाद 15 रन बनाये
राहुल ने 16 रन की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 23 रन बनाये
सुपौल की बॉलिंग
मो इजहार ने 60 रन देकर 2 विकेट चटकाये
रोहित कुमार ने 49 रन देकर 1 विकेट चटकाये
वीरेंद्र कुमार सिंह ने 61 रन देकर 4 विकेट चटकाये
सुपौल की बैटिंग
वीरेंद्र कुमार सिंह ने 13 रन बनाये
गौरव कुमार ने 28 रन बनाये
मिंशू ने 36 रन की पारी खेली
जयचंद ने 38 गेंद में 33 रन बनाये
कमालुद्दीन ने 5 रन की पारी खेली
राजेश सिंह ने 52 गेंदों में 6 चौका व 7 छक्का की मदद से 88 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 26 रन बने
समस्तीपुर की बॉलिंग
कुणाल मणि ने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाये
सुमन कुमार ने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाये
आदर्श पराशर ने 53 रन देकर 3 विकेट चटकाये
दलेश्वर चंदन ने 46 रन देकर दो विकेट चटकाये
राम सुरेश ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : राम सुरेश (समस्तीपुर)
बेस्ट बैटर : राजेश सिंह (सुपौल)
बेस्ट बॉलर : वीरेंद्र कुमार सिंह (सुपौल)