पूर्णिया, 29 जनवरी। स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आयोजित भूतपूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता अंडर 14 आयु वर्ग क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला हरिओम स्पोर्ट्स बनाम मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब जूनियर के बीच खेला गया जिसमें हरिओम स्पोट्र्स ने मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को 18 रन से हरा कर 2-1 से सीरीज को जीत लिया।
हरिओम स्पोर्ट्स के कप्तान अरमान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया।
जिसमें युवराज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 38 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृतराज ने 2 विकेट, हर्षराज ने 1 विकेट, आर्यन ने 1 विकेट कृष्णा ने 1 विकेट प्राप्त किया।
मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब जूनियर जीत के लिए 165 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। हरिओम स्पोर्ट्स ने यह मुकाबला 18 रनों से जीत हासिल कर 2-1 से भूतपूर्व केंद्रीय रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता पर कब्जा किया।
मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सत्या ने 26 रन, अनवर ने 12 रन हरशु ने 18 रन का योगदान दिया।
हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए छोटू ने 3 विकेट, युवराज कुमार ने 2 विकेट , रितिक ने 1 विकेट ,दर्पण ने 1 विकेट, निशांशु ने 1 विकेट एवं अफान ने 1 विकेट प्राप्त किया।
तीन मैचों के क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबले का शुभारंभ युवा क्रिकेटर के अभिभावक श्री राजेश रंजन ने राष्ट्रीय गण गाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और सिक्का उछालकर टास कराकर विधिवत खेल शुरू किया।
भूतपूर्व केंद्रीय रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता अंडर 14 आयु वर्ग के अंतिम मुकाबले में पूणिया जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य सह क्रिकेट प्रशिक्षक श्री शंशाक शेखर सिंह “गुड्डू” ने 2-1 से विजयी टीम हरिओम स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। और कहा कि युवाओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन कर खेलने का अवसर प्रदान करने के लिए हरिओम स्पोर्ट्स को कोटि – कोटि धन्यवाद।
इस अवसर पर ईस्ट जोन पूर्व क्रिकेट चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिले ताकि खिलाड़ियों को भी अपनी प्रदर्शन करने का मौका मिल सके।
भूतपूर्व केंद्रीय रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा क्रिकेट सीरीज अंडर 14 प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चे का खेल देख हम सभी काफी प्रभावित हैं। इस तरह का आयोजन से ही खिलाड़ी आगे निकल सकते हैं।
इस अवसर पर पूणिया जिला क्रिकेट संघ के संस्थापक सदस्य अब्बू आलम, पूणिया जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य सह क्रिकेट प्रशिक्षक शंशाक शेखर सिंह “गुड्डू” क्लब अध्यक्ष प्रमोद पंसारी, बब्लू रहमान, शहादत हुसैन, दर्पण के साथ – साथ उपस्थित खिलाड़ियों के अभिभावक एवं खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।