पटना, 29 जनवरी। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी Col C K Nayudu Trophy के अंतर्गत बंगाल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार अभी कुल 112 रन पीछे है। बिहार की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई है। बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 31 रन बना लिये हैं। बंगाल की पहली पारी 261 रन पर सिमट गई थी।
खेल के दूसरे दिन बंगाल ने पहले दिन के सात विकेट पर 227 रन से आगे खेलना शुरू किया और पारी 261 रन पर सिमट गई। बंगाल की ओर से साहित्य हजारा ने 51, प्रयास राय वर्मन ने 61, अरिन राय ने 54, रोहित कुमार ने 13, वैभव यादव ने 34 रन बनाये।
बिहार की ओर से पहली पारी में अनुज राज ने 65 रन देकर 6, वासुदेव प्रसाद सिंह ने 44 रन देकर 1, आदित्य आनंद ने 28 रन देकर 1 और सूरज कश्यप ने 61 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
बिहार की पारी की शुरुआत आयुष लोहरुका और वैभव सूर्यवंशी ने की। दोनों ने 65 रन जोड़े। आयुष लोहरुका के रूप में बिहार को पहला झटका 65 रन के टीम स्कोर पर लगा। आयुष 40 गेंदों में 23 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद तीन और विकेट 28 रन के अंदर गिर गए। अंकित राज 17, आकश राज 4 रन बना कर आउट हुए। आउट होने ने पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बेहतरीन पारी खेल डाली। उन्होंने 49 गेंद में 7 चौकों की मदद से 44 रन बनाये। इसके बाद मोहम्मद आलम और आयुष आनंद ने संभल कर खेला और 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। आयुष आनंद के रूप बिहार को पांचवां झटका 146 रन के योग पर लगा। आयुष आनंद ने 48 गेंद में 3 चौका की मदद से 25 रन बनाये। अभिषेक ओझा भी कुछ खास नहीं कर पाये और मात्र 2 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल पर बिहार का विकेट गिरता चला गया और टीम 51.3ओवर में 180 रन पर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद आलम ने 64 गेंद में 4 चौका की मदद से 36, सूरज कश्यप ने 37 गेंद में 2 चौका की मदद से 19 रन बनाये। आदित्य आनंद ने 6 रन की पारी खेली। अनुज राज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जबकि वासुदेव प्रसाद सिंह बिना खाता खोले नाबाद रहे।
बंगाल की ओर से रोहित कुमार ने 49 रन देकर 5,डी हल्दर ने 44 रन देकर 2, वैभव यादव ने 17 रन देकर 2, प्रयास राय वर्मन ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
दूसरी पारी में बंगाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांच रन पर अनुज राज ने उन्हें पहला झटका साहित्य हजारा के रूप में दिया। वे खाता खोल नहीं पाये।
बंगाल के कल्याणी के बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे इस मैच में बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 12 ओवर में 1 विकेट पर 31 रन बना लिये हैं। मोहित राय 23 और वैभव यादव 8 रन बना कर खेल रहे हैं और बंगाल की कुल बढ़त 112 रन हैं।

