पटना, 17 जून। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में खेले जा रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मुकाबले में हरिओम कुमार ने शतक जमाया और अयान इलेवन ने जीत हासिल की। अयान इलेवन ने नियोकाइट्स स्पोट्र्स को 98 रन से हराया।
टॉस अयान इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 266 रन बनाये। जवाब में नियोकाइट्स स्पोट्र्स टीम 14.3 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट हो गई। हरिओम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश कुमार सिंह ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
अयान इलेवन : 20 ओवर में 8 विकेट पर 266 रन हरिओम 139, मोहित 36, पीयूष 22, सुधांशु कुमार 20, अयान रितेश सिन्हा नाबाद 19, अतिरिक्त 24, उज्जवल कुमार 1/36, परिमार्जन यादव 1/36, वैभव चौधरी 1/35, प्रथम 2/60, विशाल पांडेय 3/34
नियोकाइट्स स्पोट्र्स : 14.3 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट, विशाल पांडेय 66, परिमार्जन यादव 44, अतिरिक्त 22, हरिओम कुमार 4/34, राधे श्याम 4/44, मोहित कुमार 2/1
