Wednesday, April 2, 2025
Home ASIAN GAMES Hangzhou 2022 Asian Games Roundup बॉक्सिंग लवलीना को ओलंपिक का टिकट, प्रीति और नरेंद्र ने जीते कांस्य पदक

Hangzhou 2022 Asian Games Roundup बॉक्सिंग लवलीना को ओलंपिक का टिकट, प्रीति और नरेंद्र ने जीते कांस्य पदक

by Khel Dhaba
0 comment

हांगझोउ, 3 अक्टूबर। विश्व चैम्पियन लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा ) ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचकर ओलंपिक कोटा हासिल किया जबकि प्रीति पवार (54 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक) को सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा।

टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने सेमीफाइनल में एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को सर्वसम्मति से लिये गए फैसले में हराया। लंबे कद का पूरा फायदा उठाते हुए लवलीना ने शानदार मुक्के लगाये। पहले दौर में पिछड़ने के बाद उनकी प्रतिद्वंद्वी ने आखिरी तीन मिनट में वापसी की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। दूसरी ओर ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी प्रीति को मौजूदा फ्लायवेट चैम्पियन चीन की चांग युआन ने 5-0 से हराया।

पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाये लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी। चीनी खिलाड़ी ने जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया। पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया। दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की। प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली। उसने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।

नरेंद्र सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता कामशीबेक कुंकाबायेव से 0-5 से हार गए और इस तरह से ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूक गए।

एक अजीबोगरीब घटनाक्रम में सचिन सिवाच अपना 57 किग्रा का क्वार्टर फाइनल मुकाबला ल्यू पिंग से तीन मिनट और सात सेकंड में 1-4 से हार गए। दोनों मुक्केबाजों के सिर टकराने के कारण चीन के खिलाड़ी के माथे पर घाव हो गया। पिंग ने पहला राउंड 4-1 से जीता था और जब यह स्पष्ट हो गया कि खून बहने के कारण वह मुकाबला आगे जारी नहीं रख सकते हैं तो जजों ने चीन के खिलाड़ी के पक्ष में फैसला सुना दिया।

स्क्वैश : घोषाल, दीपिका-हरिंदर और अभय-अनाहत की जोड़ी सेमीफाइनल में, भारत के तीन पदक पक्के

हांगझोउ। सौरभ घोषाल ने आसान जीत के साथ मंगलवार को यहां स्क्वाश के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि मिश्रित युगल जोड़ियों ने भी शानदार जीत के साथ अंतिम चार में जगह बनाई, जिससे एशियाई खेलों में भारत के इस खेल में तीन पदक पक्के हो गए।
अनुभवी घोषाल ने जापान के रयुनोसुके त्सुकु पर 11-5, 12-10, 11-3 से आसान जीत दर्ज की, जबकि अनाहत सिंह और अभय सिंह की मिश्रित युगल जोड़ी ने यांग येओनसू और डोंगजुन ली को 32 मिनट तक चले मैच में 11-4, 8-11, 11-1 से हराया।
इससे पहले दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के जेमिका अरीबाडो और एंड्रयू गारिका की जोड़ी को 2-1 (7-11, 11-5, 11-4) से शिकस्त दी।
महिला एकल में हालांकि तन्वी खन्ना का सफर क्वार्टर फाइनल में सातोमी वतनबे से 5-11, 6-11, 12-14 से हार कर खत्म हो गाया।
दीपिका और हरिंदर की जोड़ी को अंतिम आठ मुकाबले में फिलीपींस की जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की। इससे पहले भारतीय जोड़ी ने पूल ए के मुकाबले में जापान की रिसा सुगिमोटो और तोमोताका इंडो को 2-0 (11-5, 11-5) से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया था।
अनाहत सिंह और अभय सिंह की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने हांगकांग की तसजा विंग तोंग और मिंग होंग जांग की जोड़ी को पूल डी के मैच में 2-0 (11-10, 11-8) से हराया।

ब्रिज : भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में बढ़त पर

भारतीय पुरुष ब्रिज टीम ने 48 बोर्ड में 102.6 अंक हासिल करके एशियाई खेलों की इस प्रतियोगिता के छह दौर के सेमीफाइनल मुकाबले में तीन दौर के बाद मंगलवार को यहां चीन पर अपनी बढ़त कायम रखी। भारत के जहां 102.6 अंक हैं वहीं चीन के 75 अंक हैं।
सेमीफाइनल के पहले सत्र में भारत ने चीन को 62-22 से हराया लेकिन उसकी प्रतिद्वंद्वी टीम ने दूसरे सत्र में शानदार वापसी करके भारत को 31-17 से पराजित किया। दिन का तीसरा और अंतिम सत्र 22-22 से बराबर रहा। भारत और चीन के बीच अंतिम तीन दौर के मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे।
भारत की पुरुष टीम ने सोमवार को सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपने लिए पदक पक्का कर दिया था। महिला टीम और मिश्रित टीम अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रही थी। भारत ने जकार्ता एशियाई खेलों में ब्रिज में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते थे।

भारतीय क्लाइंबर पदक की दौड़ से बाहर

हांगझोउ। अनीषा वर्मा, शिवप्रीत पन्नु और अमन वर्मा की क्वार्टर फाइनल में हार के साथ मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की स्पीड क्लाइंबिंग स्पर्धा में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। पुरुष स्पीड के क्वार्टर फाइनल में अमन को इंडोनेशिया के वेदरिक लियोनार्डो के खिलाफ 17 सेकेंड के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले अमन क्वालीफिकेशन दौर में 16वें स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। धीरज दिनकर बिराजदार 20वें स्थान पर रहते हुए अगले दौर में क्वालीफाई करने मे नाकाम रहे।
महिला स्पीड स्पर्धा में अनीषा को चीन की डी न्यु के खिलाफ छह मिनट से अधिक अंतर से हार का सामना करना पड़ा जबकि शिवप्रीत को इंडोनेशिया की राजिया सालसाबिल्लाह ने हराया। अनीषा और शिवप्रीत ने क्वालीफाइंग दौर में क्रमश: 13वें और 14वें स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। स्पोर्ट क्लाइंबिंग को 2018 में जकार्ता में एशियाई खेलों में शामिल किया गया और भारत ने अब तक इस खेल में पदक नहीं जीता है। स्पीड क्लाइंबिंग में सीधी दीवार पर चढ़ना होता है और जो कम समय में ऐसा करता है वह विजेता होता है।

सॉफ्ट टेनिस : भारतीय पुरुष और महिला टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम

हांगझोउ। भारत की पुरुष और महिला सॉफ्ट टेनिस टीम मंगलवार को यहां एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। अनुषा नेलाकुदिति, तुशिता सिंह, अध्या तिवारी, निकिता बिश्नोई और रागा श्री कुलानदेइवेलु मनोगरबाबु की मौजूदगी वाली महिला टीम ग्रुप ए में दो जीत और इतनी ही हार के साथ तीसरे स्थान पर रही। आदित्य दुबे, जय मीणा, अंकित पटेल, रोहित धीमान और राजवीर अमालियार की टीम चार पूल मुकाबलों में सिर्फ एक जीत के साथ चौथे स्थान पर रही। सॉफ्ट टेनिस लॉन टेनिस का छोटा प्रारूप है जिसमें आम तौर पर रबर की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है।

शतरंज : भारतीय पुरुष टीम ने ड्रॉ खेला, महिलाओं ने मंगोलिया को हराया

हांगझोउ। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम को मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें दौर में ईरान ने 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। कोनेरू हम्पी और आर वैशाली की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने हालांकि बेहतरीन प्रदर्शन किया और पांचवें दौर में मंगोलिया को 4-0 से करारी शिकस्त दी।

भारत की महिला और पुरुष टीम दोनों आठ आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे ईरान से था। भारत के शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश को परहम माघसौदलू से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आर प्रज्ञानानंदा ने सैयद मोहम्मद मिन तबाताबई को हराया।

विदित संतोष गुजराती और पी हरिकृष्णा ने क्रमशः पौया इदानी और बर्दिया दानेश्वर के खिलाफ अपनी बाजी ड्रॉ खेली। ईरान नौ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।

महिलाओं के वर्ग में वंतिका अग्रवाल ने तीसरे और 16 वर्षीय बी सविता श्री ने चौथे बोर्ड पर क्रमशः एन्कथुल अल्तान-उलज़िले और बयारामा बयारजार्गल को हरा कर भारत की बड़ी जीत सुनिश्चित की। शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन ने कजाकिस्तान को 2.5-1.5 से हराकर तालिका में अपना पहला स्थान बनाए रखा। चीन के नौ अंक हैं।

बैडमिंटन : सिंधू, प्रणय और श्रीकांत एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में

हांगझोउ। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय, किदांबी श्रीकांत और पी वी सिंधू ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों में एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने मंगोलिया के बत्दावा मुंखबात को 21-9, 21-12 से हराया। प्रणय कमर की चोट के कारण पुरूष टीम चैम्पियनशिप फाइनल नहीं खेल सके थे। अब उनका सामना कजाखस्तान के दमित्री पानारिन से होगा।
श्रीकांत ने कोरिया के ली युन ग्यु पर 21-16, 21-11 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला जापान के दूसरे वरीय कोडाई नरूका से होगा।
पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू ने दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपै की वी चि सू को 21-10, 21-15 से हराया। अब उनका सामना इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से होगा।
अस्मिता चालिहा हालांकि आगे बढ़ाने में नाकाम रही। उन्हें इंडोनेशिया की विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजुंग ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 16-21 से हराया।
त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की 17वें नंबर की जोड़ी ने अमिनाथ नबीहा अब्दुल रज्जाक और फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-14, 21-12 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। उनका अगला मुकाबला किम सो येओंग और कोंग ही योंग की तीसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी से होगा।
तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी मालदीव की अपनी प्रतिद्वंदियों के आधे मैच से हट जाने के बाद दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही। उनका अगला मुकाबला चीन की झांग शू जियान और झेंग यू से होगा।

कबड्डी : भारत के पुरुषों ने बांग्लादेश, महिलाओं ने दक्षिण कोरिया को हराया

हांगझोउ। रिकॉर्ड सात बार की चैम्पियन भारतीय पुरूष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के ग्रुप ए मैच में मंगलवार को बांग्लादेश को 55-18 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया। महिला टीम ने भी ग्रुप ए में अपने दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 56-23 से आसान जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में पिछले खेलों के रजत पदक विजेता भारत को सोमवार को चीनी ताइपे ने पहले मैच में 34-34 से ड्रॉ पर रोक दिया था। पिछली बार कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें इस बार फिर स्वर्ण अपने नाम करने पर हैं। भारत ने मध्यांतर तक 24-9 की बढत बना ली थी।नवीन कुमार गोयत और अर्जुन देशवाल की अगुआई में भारत ने 12वें मिनट में ऑलआउट किया। बांग्लादेश ने भी पहले हाफ में पवन सेहरावत और गोयत पर हमला बोला लेकिन वह नाकाफी था। दूसरे हाफ में भी भारत ने दबदबा बनाते हुए आसान जीत दर्ज की।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights