किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला क्रिकेट लीग 2021-22 ए डिवीजन का बुधवार को सातवां मुकाबला हलीम चौक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब बनाम किशनगंज इलेवन के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया।
हलीम चौक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के कप्तान मेराज आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।
अमन ने 50 रन एवं तौसीफ ने 27 रनों का योगदान दिया वहीं किशनगंज इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने दो विकेट एवं सलमान नूरी ने दो विकेट हासिल किये।
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज इलेवन 22.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए। निर्णय ने 33 रन एवं बादशाह ने 15 रनों का योगदान दिया वही हलीम चौक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीशान ने चार विकेट एवं गालिब ने 3 विकेट हासिल किये।
शानदार 4 विकेट लेने वाले जीशान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच जीशान को जिले के सीनियर खिलाड़ी निखिल कुमार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे तारकेश्वर पोद्दार एवं लाल मोहम्मद गौहर स्कोरर गुल फराज।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/ezgif.com-gif-maker-1.gif)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)