गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार से शुरू विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने बोधगया क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया।
गया के आईटीआई ग्राउंड पर शुरू हुई इस लीग में सोमवार को खेले गए मैच में बोधगया सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाये।
बोधगया सीसी की ओर प्रिंस ने 20, नवीन कुमार ने 52 और नमन सिंह ने 12 रन बनाये। शुभम भारती ने 25 रन देकर तीन, सुमित कुमार सिंह ने 17 रन देकर 3, मुकुल सिंह ने 7 रन देकर 1, अमन कुमार ने 28 रन देकर 1 और प्रकाश कुमार ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। गुरुकुल के दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद में अतुल अनुराग, विश्वजीत ने मिल कर टीम को जीत दिला दी। टीम की जीत में अतिरिक्त रनों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही। अतिरिक्त से 33 रन बने।
अतुल अनुराग ने 15, विश्वजीत कुमार ने 43, रोहित कुमार ने 12 रन बनाये। शुभम कुमार सिंह ने 27 रन देकर दो, आर्यन प्रकाश ने 34 रन देकर दो और नवीन कुमार ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।