बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में गुलशन के शतक से बलिया ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को को रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से हराया।
बलिया क्रिकेट क्लब बनाम बेगूसराय नगर
स्थानीय गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बलिया क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को 9 रनों से हराया। एक अन्य मैच में बरौनी ने चेरीया बरियारपुर को 27 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया की पूरी टीम 30 और खेलते हुए 9 विकेट खोकर 190 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
बलिया की ओर से शानदार शतक कप्तान गुलशन ने लगाया। गुलशन ने 114 रनों की शानदार पारी खेली। वही उनका साथ देते हुए विकास ने 18 रनों का योगदान दिया।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान पल्लव ने 3 विकेट, चंदन गिरी ने दो विकेट झटके।
जवाब में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर खेलते हुए 9 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से शुभम ने 45 रन और चंदन गिरी ने 41 रनों का योगदान दिया।
बलिया की ओर से मो मुकर्रम ने 3 विकेट झटके। रोशन ने दो विकेट झटके। शतक लगाने के लिए गुलशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजय चौधरी और बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया।
बरौनी बनाम चेरीया बरियारपुर
बरौनी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बरौनी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए।
बरौनी की ओर से कनिष्क कुमार ने 68, सरवन कुमार ने 49 और अबू बकर ने 26 रन बनाए। चेरिया बरियारपुर की ओर से अभिनव ने तीन और ताजमहल मलिक ने दो विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेरिया बरियारपुर की टीम 29.4 ओवर में 202 रन पर सिमट गई।
चेरिया बरियारपुर की ओर से दिव्य भानु ने 42, अभिनव ने 41 और बंटी ने 35 रन बनाए।
बरौनी की ओर से आलोक राज को सर्वाधिक चार विकेट मिले। अनवारुल और सरवन कुमार ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। इस इस मैच के मैन ऑफ द मैच सरवन कुमार को चुना गया। अंपायर के रूप में छोटू कुमार और अरविंद कुमार मौजूद थे स्कोरर के रूप में शुभम कुमार मौजूद थे।