पटना। ग्रीन वैलि एकेडमी ने अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी को 22 रन से पराजित कर दमयंती देवी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज ग्रीन वैलि एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित समय में फेंके गए 22 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाये। तुषार ने 4 चौका व एक छक्का के सहारे सर्वाधिक 35 रन बनाये। प्रिंस आनंद ने 30 और धीरज ने 28 रन बनाये। प्रियदर्शी ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
जवाब में बैटिंग करने उतरे अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज 22 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन ही बना सके। नतीजा हुआ कि यह मैच ग्रीन वैलि ने 22 रन से जीत लिया।
अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के लिए सर्वाधिक 37 रन 6 चौका के सहारे अंकुश ने बनाये। रवि ने 35 रन में 6 चौका व 3 छक्का लगाये। तुषार ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाये। सत्यम ने 30 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
मैच समाप्ति के बाद पूर्व रणजी खिलाड़ी पवन कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के तुषार को प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
ग्रीन वैलि एकेडमी : 22 ओवर म,ं 6 विकेट पर 168 रन तुषार 35 रन, प्रिंस आनंद 30 रन, धीरज 28 रन, विकास 17 रन, सुधांशु 16 रन, अतिरिक्त 29 रन, प्रियदर्शी 3/19, कुंदन 1/21, अंकुश 1/20, रवि 1/21
अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन, अंकुश 37 रन, रवि 35 रन, ईशांत 15 रन, आकाश 11 रन, अतिरिक्त 35 रन, सत्यम 2/30, तुषार 2/37, अमन कृष्णा 1/30, रन आउट-2