मुजफ्फरपुर, 8 फरवरी। स्थानीय पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड में चल रही मुजफ्फरपुर अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के तहत लीग का तीसरा मैच पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी बनाम बबलू इलेवन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने बबलू इलेवन क्रिकेट अकादमी को 82 रनों से हराया।
पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाए जिसमें उज्जवल राज ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली वहीं शुभम ने 29, स्वयं ने 20, नमन ने 20, सूर्यांश ने 10 एवं अभिनव आनंद ने 10 रनों का योग अपनी टीम के लिए दिया।
बब्लू इलेवन क्रिकेट अकादमी की तरफ से आयुष आनंद ने तीन, प्रेम तिवारी ने दो एवं मानस ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी बबलू इलेवन क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 28 ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी जिसमें हर्ष ने सर्वाधिक 35 रन बनाए वहीं मानस राज ने 13 रनों का योग अपनी टीम के लिए दिया। पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी की तरफ से अधिराज रंजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके वहीं नमन ने दो कृष्ण ने एक सूर्यांश ने एक अभिनव आनंद ने एक एवं आयुष राज ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज के मैन ऑफ द मैच पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के अधिराज रंजन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।

