पटना। स्थानीय पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर बुधवार से शुरू जेनिथ कॉमर्स कप अंडर-15 प्राइज मणि क्रिकेट टूर्नामेंट में सुशीला देवी फाउंडेशन और करुणा स्पोट्र्स क्लब ने जीत हासिल की।
सुशीला देवी फाउंडेशन ने एससीए को 114 रन जबकि करुणा स्पोट्र्स क्लब ने गया यूथ क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित किया।
पहले मैच में सुशीला देवी फाउंडेशन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 192 रन बनाये। जवाब में एससीए की टीम 13.5 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई। नैतिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शानू कुमार ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाये। जवाब में करुणा स्पोट्र्स क्लब ने 23.4 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आकाज राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सुशीला देवी फाउंडेशन : 25 ओवर में सात विकेट पर 192 रन, अनमोल 58 रन, यश प्रताप 36 रन, देवांश 26 रन, अतिरिक्त 24 रन, अब्दुल 4/39, गोपाल 1/49, विशु 1/23,सन्नी 1/29
एससीए : 13.5 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट सन्नी 43 रन, अतिरिक्त 14 रन, नैतिक 7/16, अनिकेत 1/22, रन आउट-2
दूसरा मैच
गया यूथ क्रिकेट क्लब : 24.5 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट आशीष 51 रन, राज कुमार 24 रन, अखिलेश 18 रन, अतिरिक्त 23 रन, हरमन 3/19, आयुष शर्मा 2/34,सन्नी सम्राट 2/36, तुषार 1/26, आकाश राज 1/29, रन आउट-1
करुणा स्पोट्र्स क्लब : 23.4 ओवर में छह विकेट पर 159 रन आकाश राज 35 रन, आदित्य पटेल 28 रन, आयुष शर्मा 26 रन, अतिरिक्त 28 रन, रौनक 2/30, अंकुश 2/23, अखिलेश 1/26, हर्ष 1/16