27 C
Patna
Friday, September 22, 2023

सोनपुर में सबजूनियर बालक-बालिका सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज

सोनपुर, 8 सितंबर। सोनपुर के रमणा मैदान पर सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 21वीं सब जूनियर बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद अजय शाह ने किया। इस मौके पर विशेष रूप से संरक्षक अजय नारायण शर्मा मौजूद रहे।

बालक वर्ग के उद्घाटन मुकाबले में रोहतास ने मुजफ्फपुर को 5-4 से हराया। बालक वर्ग के अन्य मैचों में सारण सारण ने नालंदा को 10-5, सीवान ने गया को 6-2, लखीसराय ने कटिहार को 7-2 से मात दी। बालक वर्ग में भोजपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाया और पटना को 13-3 से रौंदा।

बालिका वर्ग का उद्घाटन मुकाबला पटना और सारण के बीच खेला गया। यह मैच 7-7 की बराबरी पर रहा। दूसरे मुकाबले में भोजपुर ने नालंदा को 6-2 से हराया।

सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने बताया कि बालक वर्ग में 16 टीमें खेल रही हैं जिसमें 4 ग्रुप में बांटा गया है। सभी ग्रुप से टॉप में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। वहीं बालिका वर्ग में टॉप-2 टीमें फाइनल में प्रवेश करेगी।

इस दौरान सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कनोडिया, मो. अली गौहर (शाही ड्रीम प्राइवेट लिमिटेड), उदय कुमार यादव ( सचिव, सारण), सॉफ्टबॉल संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार, विजय कुमार, बिपीन कुमार, त्रिलोकी राज, राजेश कुमार चिंटू, रविंद्र मोहन एवं साकेत मौजूद रहे। इस दौरान कई जिला संघों के अधिकारी ने भी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles