33 C
Patna
Tuesday, October 3, 2023

सासाराम में सुनील ज्वाला स्मृति मैराथन दौड़ का शानदार आयोजन

सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 8 सितंबर 2023 को खेल प्रेमी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के भूतपूर्व प्रवक्ता एवं भूतपूर्व एथलेटिक संघ एवं क्रिकेट के सचिव तथा भव्य खेलों के आयोजन कर्ता स्व. सुनील ज्वाला जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भव्य सुनील ज्वाला स्मृति मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने हरी झंडी दिखाकर किया जिसमें जिला के एवं जिले से बाहर के पुरुष एवं महिला प्रतिभागी ने भाग लिया।

पुरुष वर्ग मैराथन दौड़ कुम्हऊ गेट सासाराम से प्रारंभ होकर न्यू फजलगंज स्टेडियम में समाप्त हुआ और महिला वर्ग का फजलगंज स्टेडियम में ही 1200 मीटर कि दौड़ हुआ। सासाराम फजलगंज स्टेडियम में 100 मीटर एवं 400 मीटर पुरुष का भी दौड़ कराया गया। इस मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अर्ध मैराथन पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सर्वजीत कुमार ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान निशांत कुमार गुप्ता एवं तृतीय स्थान देवानंद कुमार ने पाया एवं 400 मीटर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान उज्जवल मिश्रा, द्वितीय स्थान मोहरबाज कुमार, तृतीय स्थान बिट्टू कुमार तथा 100 मीटर पुरुष प्रथम स्थान नीरज पांडे, द्वितीय स्थान प्रकाश कुमार, तृतीय स्थान कृष्ण कुमार और महिला वर्ग में प्रथम स्थान तलत जहां, द्बितीय स्थान दर्शना कुमारी एवं तृतीय स्थान बेबी कुमारी ने प्राप्त किया। नवो लड़कों एवं तीनो लड़कियां तथा सभी प्रतिभागियों को पटेल आईटीआई कॉलेज के एमडी महेंद्र सिंह एवं चन्द्रशेखर पासवान ने पुरस्कृत किया। इस कार्य को सफल बनाने में टाईगर टीम के कप्तान संजू बाबा को भी सम्मानित किया एवं गैलेक्सी कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर कपिल कुमार को भी सम्मानित किया गया एवं मुरादाबाद के समाजसेवी एवं जिला किक्रेट संघ के संयुक्त सचिव मंटू यादव को किया गया। जिले में एथलीट को जिंदा रखने वाले बॉक्सिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया। ए.बी किक्रेट के वैभव कुमार, विकास कुमार, बबलू कुमार ,अंजनी पासवान, वार्ड नं.2 पार्षद शैलेश कुमार, विक्की कुमार और और अपनी आवाज से सारे स्टेडियम को जोड़ने वाले कॉमेंटेटर छोटा ओझा को सम्मानित किया गया। पिछले 14 सालों से निरंतर इस मैराथन को अपनी सेवा देने वाले जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रोहन मिश्रा को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights