रामगढ़। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा संचालित नारायण साहू मेमोरियल बी डिवीजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का भव्य उद्घाटन इफीको ग्राउंड पर गुरुवार को हुआ। मुख्य अतिथि रामगढ़ एसडीपीओ माननीय किशोर कुमार रजक ने इसका उद्घाटन किया। मंच का संचालन संयुक्त सचिव वीरेंद्र पासवान ने किया। साथ में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, दिगंबर साहू, समाजसेवी खगेंद्र साहू, विनोद कुमार जैन, केडी मिश्रा, वार्ड पार्षद शंकर मिश्रा और महेंद्र राणा उपस्थित थे।
नारायण साहू मेमोरियल बी डिविजन के प्रायोजक पवन कुमार साहू और समीर कुमार साहू भी सभा में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि को प्रायोजक महोदय दोनों टीम के कैप्टन और अध्यक्ष अशोक जैन, कार्यकारिणी अध्यक्ष रविंद्र साहू ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
आज का मैच रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम जस्ट क्रिकेट एकेडमी ए के बीच प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम आरसीसी ‘बी’ ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 29.4 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहित कुमार सिंह ने 56 और आशीष कुमार ने 16 रन बनाए। जस्ट क्रिकेट अकादमी ‘ए’ की ओर से ऋषि प्रकाश और पंकज कुमार ने शानदार बॉलिंग करते हुए पांच-पांच विकेट लिये।
जवाबी पारी जस्ट क्रिकेट अकादमी ए की ओर से विक्रम ने 25, कैफ आलम ने 19, शिवम और विशाल ने 18-18 रन और साथ ही श्रावण कुमार ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इस प्रकार जस्ट क्रिकेट अकादमी ए ने 31.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए। और मैच 5 विकेट से जीत लिया। आज के मैच में रवि मुंडा एवं पोंटिंग अंपायर थे। कल का मैच राइजिंग क्रिकेट अकादमी बीआरएल बनाम बिरसा क्रिकेट एकेडमी बी के बीच खेला जाएगा।