28 C
Patna
Friday, September 22, 2023

रांची में Media Cup Football प्रतियोगिता का शानदार आगाज, शंख व अजय जीते

रांची। स्थानीय मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में बुधवार को मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले मैच में शंख ने भैरवी को 2-0 से हराकर विजयी शुरुआत की। दूसरे मैच में 58 वर्षीय युवा प्रमोद कुमार के गोल की मदद से अजय ने गंगा को 1-0 से हराकर पूरे अंक बटोरे।

पहले मैच में शंख ने काफी आक्रामक शुरुआत की और मैच के तीसरे मिनट में ही रिजवान आरिफ ने शानदार मैदानी गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी। 9वें मिनट में ही प्लेयर ऑफ द मैच रणजीत ने एक गोल दाग टीम की बढ़त को दोगुनी कर दी। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा। मध्यांतर के बाद भी शंख की ओर से एक के बाद एक आक्रमण होते रहे लेकिन भैरवी के डिफेंस और गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के कारण स्कोर बढ़ नहीं पाया।

दूसरे मैच में अजय की टीम ने पहले हाफ में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन कई आसान मौके गंवाने के कारण मध्यांतर तक मुकाबला गोलरहीत बराबरी पर छूटा। मध्यांतर के तुरंत बाद प्रमोद सिंह ने शानदार मैदानी गोल दाग अजय को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद भी अजय के खिलाड़ियों को गोल करने के कई अवसर मिले लेकिन गंगा के गोलकीपर प्रिंस के शानदार खेल की बदौलत कोई और गोल नहीं हो पाया। मैच 1-0 के स्कोर पर ही समाप्त हुआ।

इससे पहले झारखंड खेल प्राधिकरण (साझा) की कार्यकारी निदेशक आईपीएस सरोजनी लकड़ा, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के निदेशक कार्मिक एच एन मिश्रा और फीफा रेफरी ओमप्रकाश ठाकुर ने सभी छह टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और किक लगाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

गुरुवार के मैच
सुबह 8 बजे से : टीम अजय बनाम टीम मयूराक्षी
सुबह 9 बजे से : टीम शंख बनाम टीम दामोदर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles