आरा, 5 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 5 जनवरी यानी शुक्रवार को भोजपुर जिला क्रिकेट लीग सत्र 2023-24 का शानदार आगाज हुआ। भोजपुर क्रिकेट लीग में कुल 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें 12 टीम सीनियर में और 13 टीम जूनियर डिवीजन में भाग ले रही है।
आज सुबह जूनियर डिवीजन के मैच में हाईटेक क्रिकेट क्लब का मुकाबला YMCC से हुआ। मैच का उद्घाटन क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आज सुबह टॉस जीता हाईटेक क्रिकेट क्लब ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 30 ओवर के मैच में हाईटेक की पूरी टीम 173 रन बनाकर आउट हुई। हर्ष राज ने 37, सुमित पटेल ने 35 और आशुतोष ने 20 रनों का योगदान दिया।
YMCC की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित, चंदन और प्रेम ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
174 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी YMCC की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन मोहन राज ने 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अनीस राजा ने शानदार पारी खेली और और अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी।
आज के मैच के अंपायर थे ओमप्रकाश ,अभिमन्यु कुमार स्कोर के रूप में अमृतेश राज थे। मैन ऑफ द मैच रहे YMCC के मोहन राज जिन्हें कौशिक की ओर से विवेक कुमार ने टी शर्ट प्रदान किया। कल का मैच एसीसी जगदीशपुर और उमेश क्रिकेट क्लब के बीच महाराजा कॉलेज में सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा। आज इस मैच के दौरान आकाश कुमार, विवेक कुमार, देव ,गांधी, राजीव कुमार ,अवध कृष्णा शर्मा ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

