- अर्जुन पुरस्कार विजेता भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान नासरीन शेख ने किया उद्घाटन
स्कूल की छात्राओं व छात्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों को किया मंत्रमुग्ध
लखीसराय, 19 मार्च। भारतीय खो खो महासंघ के बैनर तले केंद्रीय खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की मेजबानी में 19 मार्च यानी मंगलवार को स्थानीय स्काई विजन पब्लिक स्कूल में खेलो इंडिया जूनियर व सबजूनियर पूर्व व नॉर्थ वीमेंस खो-खो लीग का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान अर्जुन पुरस्कार विजेता नासरीन शेख, नसरीन के पिता मो गफुर शेख, विद्यालय सचिव श्रीमती सबिता शर्मा, विद्यालय निदेशक बबलू शर्मा, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार, स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार, मानवाधिकार सुरक्षा भारत के कार्यकारी अध्यक्ष (बिहार) गणेश कुमार, मानवाधिकार सुरक्षा भारत के सचिव (बिहार) अमरजीत देवगन, खेलो इंडिया के बिहार पर्यवेक्षक सोमेश्वर राव व मनीष जायसवाल, खो-खो एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव संतोष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर और खेलो इंडिया का झंडोत्तोलन कर किया।
दृढ़संकल्पित होकर मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी : नासरीन शेख
अपने उद्घाटन उद्बोधन में खिलाड़ियों व स्कूली बच्चों को संदेश देते हुए नसरीन शेख कहा कि अपने जीवन में सफल होने के लिए आपको धैर्य रखना आवश्यक है। साथ ही किसी भी तरह के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको दृढ़संकल्पित होकर ईमानदारी से मेहनती करनी होगी। साथ ही लक्ष्य को आपको निर्धारित करना होगा। अगर इन सभी बातों पर ध्यान देंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी।
उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं। उन्होंने सबों को कहा कि आप जीवन में किसी न किसी खेल को अपनायें। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने इस समारोह में मौजूद अविभावकों को कहा कि आप अपने बच्चों को खेल का रुख जरूर करें। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है।
आकर्षक मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी हुए मंत्रमुग्ध
इससे पहले असम, बिहार, बंगाल और झारखंड की सबजूनियर व जूनियर वर्ग की टीमों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों की सलामी ली। मार्च पास्ट के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्काई विजन स्कूल के छात्र व छात्राओं ने अरोबिक डांस प्रस्तुत कर सबों को मंत्रमुग्ध कर तालियां बचाने पर मजबूर कर दिया।
नासरीन शेख को किया गया सम्मानित
स्कूल प्रबंधन और खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा अर्जुन पुरस्कार विजेता नासरीन शेख को मोमेंटो, शॉल और पगड़ी समर्पित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नासरीन शेख के पिता मो गफुर शेख समेत अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय सचिव श्रीमती सबिता शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि इतना बड़ा आयोजन हमारे विद्यालय परिसर में हो रहा है जिसका फायदा हमारे बच्चे जरूर उठायेंगे।
विद्यालय निदेशक बबलू शर्मा ने कहा कि पूरा लखीसराय जिला आज गौरवान्वित है। हम लखीसराय जिलावासी आप सबों का हार्दिक स्वागत करते हैं। हम आपकी हर सुविधा का ख्याल रखेंगे और आप सभी हमारे राज्य और जिला का एम्बेसडर बन कर जायेंगे और हमारा गुणगान करेंगे।
स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार ने कहा कि नासरीन शेख से हम सबों का सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नासरीन शेख ने बहुत मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि खो-खो हमारा पारंपरिक खेल है और हम सब इसे आयोजित कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
धन्यवाद व्यक्त करते खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने इस आयोजन के लिए सहयोग देने के लिए स्काई विजन स्कूल को धन्यवाद दिया। उन्होंने नासरीन शेख को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके पधारने से इस टूर्नामेंट की रौनकता में चार-चांद लग गई है।
पूरे आयोजन को सफल बनाने में खो-खो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय ने अमित कुमार, कौशल कुमार, नियाज, हरिमोहन, अश्विनी रंजन, स्कूल के शिक्षक गण समेत बिहार के खो-खो परिवार सबों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच का संचालन मनोज मेहता ने किया।
इस मौके पर केवाईपी डायरेक्टर चंद्रप्रकाश, सोनी, नीरज कुमार सिंह, यदुवंशी कुमार, धीरज कुमार, हरिशंकर समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।