नोएडा, 29 दिसंबर। मंजीत और सचिन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने शुक्रवार को यहां नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के 45वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 46-33 से हरा दिया। पटना के लिए मंजीत ने सुपर 10 लगाते हुए 13 प्वाइंट लिए और अपनी टीम की जीत के हीरो रहे। उनके अलावा सचिन ने आठ अंक हासिल किए। हरियाणा के लिए विनय ने सुपर 10 लगाते हुए 12 प्वाइंट अपने नाम किए। लेकिन डिफेंस में हरियाणा की टीम अच्छा नहीं कर पाई।
पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स की आठ मैचों में यह चौथी जीत है टीम के अब 22 अंक हो गए हैं। पटना की टीम अब अंकतालिका में नौवें से पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। हरियाणा स्टीलर्स को आठ मैचों में तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी है और टीम चौथे नंबर पर है।
दोनों टीमों ने पहले पांच मिनट के दौरान धीमी शुरुआत की। लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने तीन अंकों की बढ़त बना रखी थी। इसके बाद विनय ने लगातार प्वाइंट लेकर पांच अंकों की लीड दिलाकर टीम को मुकाबले में आगे कर दिया। हालांकि 10वें मिनट में सचिन ने दो अंक लेकर पटना पाइरेट्स को ऑल आउट होने से बचा लिया। पटना ने फिर सुपर टैकल करके हरियाणा की बढ़त को केवल 1 अंक पर लाकर सीमित कर दिया।
12वें मिनट में पटना पाइरेट्स ने फिर से सुपर टैकल करके स्कोर को 9-9 से बराबरी पर ला दिया। तीन मिनट बाद ही सुधाकर ने सुपर रेड करके पटना को दो प्वाइंट की लीड दिला दी। तीन बार की चैंपियन ने इसके बाद ही हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट कर दिया और पांच प्वाइंट की शानदार लीड ले ली। 18वें मिनट में हरियाणा के खिलाड़ी शिवम की ओर से सुपर रेड देखने को मिला। इससे हरियाणा की टीम पटना के करीब पहुंच गई।
पहले हाफ के अंतिम मिनटों में भी पटना के पास लीड कायम थी, लेकिन विनय ने अंतिम रेड में एक अंक और लेकर हरियाणा को करीब ला दिया। पहले हाफ में मंजीत के पांच और सचिन के चार प्वाइंट की बदौलत पटना पाइरेट्स की टीम तीन अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 18-15 का था।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद भी पटना का डिफेंस गजब ढहा रहा था और टीम के पास 25वें मिनट तक छह अकों की लीड कायम थी। तीन बार की चैंपियन ने डिफेंस के अलावा रेड में भी अंक लेना जारी रखा। पटना ने फिर हरियाणा को मैच में दूसरी बार ऑल आउट कर दिया और फिर 29वें मिनट में नौ अंकों की बढ़त लेते हुए अपने स्कोर को 30-21 तक पहुंचा दिया।
मंजीत ने 31वें मिनट में सुपर रेड करके पटना पाइरेट्स को 10 अंकों की शानदार लीड दिला दी। मंजीत ने इसके साथ ही सीजन 10 अपना पहला सुपर 10 भी पूरा कर लिया। मंजीत के बाद पटना के कृष्ण धुल ने भी अपना हाई 5 पूरा कर लिया। इसके बाद पटना ने हरियाणा को तीसरी बार ऑल आउट कर दिया और 16 अंकों की बढ़त के साथ 41-25 का स्कोर कर लिया।
तीन बार की चैंपियन ने अंतिम मिनटों में पटना के रेडर्स हरियाणा के डिफेंस पर भारी पड़ते नजर आए। इसी बीच, विनय ने अपना सुपर 10 भी पूरा कर लिया। हालांकि उन्हें डिफेंस में सपोर्ट नहीं मिल रहा था, इसके कारण पटना पाइरेट्स ने लगातार प्वाइंट लेते हुए 46-33 के स्कोर से इस सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली।