38 C
Patna
Thursday, June 8, 2023

मुजफ्फरपुर के केशोपुर में मना ग्रासरूट फुटबॉल दिवस

मुजफ्फरपुर। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सौजन्य से बाबू एफसी फाउंडेशन एवं बाबू एफसी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को केशोपुर के गांधी मैदान में दसवीं एएफसी ग्रासरूट फुटबॉल दिवस मनाया गया। जिसमें ग्लोबल पब्लिक स्कूल,द्वारका पब्लिक स्कूल एवम साइंस एकेडमी गण्नीपुर के बच्चे शामिल हुए।

कार्यक्रम के उद्घाटन बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव इम्तियाज हुसैन, ऑल इंडिया एजी के राष्ट्रीय कोच संतोष कुमार,आरबीआई के कोच नौशाद आलम,बिहार महिला फुटबॉल के संयोजक असगर हुसैन एवं बिहार रेफरी के सदस्य रविशंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।

सभी बच्चों को फुटबॉल का गुर सिखाते हुए कोच सैयद बिलाल अहमद, नीरज कुमार, सांगा चंगाते,सोनू बाबू ने ग्रासरूट फुटबाल को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।

कार्यक्रम के अंत में केशोपुर के मुखिया दिनेश कुमार पुष्पम ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया। अध्यक्षता तरुण प्रकाश ने किया।साथ ही बाबू एफसी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष महेश राय,सचिव अशोक राय,रोहित कुमार,विक्रम कुमार उपस्थित थे।समस्त जानकारी बाबू एफफसी के फाउंडर चेयरमैन सोनू बाबू ने दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles