33 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

बिहार : बॉल बैडमिंटन खेल सम्मान समारोह 18 मई को पटना में

पटना। भारत विकास विकलांग न्यास एवं दधीचि देहदान समिति,पटना के द्वारा बिहार बॉल बैडमिंटन खेल सम्मान समारोह का आयोजन 18 मई को भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर बैरिया,पटना में किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए भारत विकास विकलांग न्यास के महासचिव-सह-पद्मश्री से सम्मानित विमल जैन ने बताया कि मूर्तिजापुर ( महाराष्ट्र ) में सम्पन्न हुए 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली बिहार बालिका टीम एवं मुजफ्फरपुर में सम्पन्न हुए प्रथम बिहार राज्य यूथ बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में विजेता टीम पटना कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों,प्रशिक्षकों व प्रबंधकों को बिहार बॉल बैडमिंटन खेल सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव-सह-बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल व प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र आईजीएमएस पटना के प्रोपराइटर पवन कुमार केजरीवाल को संयुक्त रूप से सम्मान समारोह का संयोजक बनाया गया है। बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को सम्मान स्वरूप मेडल,स्मृति चिन्ह, ट्रैक-शूट,टोपी व अन्य अंगवस्त्रो से सम्मानित किया जायेगा।

सम्मानित किये जाने वाले खिलाड़ियों व पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है :-
राष्ट्रीय स्तर बालिका वर्ग – वंदना कुमारी, मुस्कान कुमारी, निधी कुमारी ( वैशाली ),साक्षी कुमारी ( सारण ),कशिश कुमारी ( बेगूसराय ),काजल कुमारी, गीता कुमारी ( सिवान ),दिव्या कुमारी ( किलकारी ),दीपाली वर्मा ( दरभंगा ),प्रज्ञा भारती ( नवगछिया ) । प्रशिक्षक-विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ),नेहा रानी ( पटना )।
पटना कैपिटल्स बालक वर्ग -आशीष कुमार ओझा, लाल बिहारी, पवन कुमार,राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, विकास ठाकुर, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, सचिन कुमार, कुंदन कुमार।
प्रशिक्षक-राकेश रंजन, प्रबंधक-बादल कुमार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights