पटना। 27 मार्च यानी सोमवार से स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज होगा।
उदधाटन मैच में दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल का मुकाबला जे के इंटरनेशनल स्कूल से होगा, दूसरा मुकाबला झान गंगा पब्लिक व एक्सीड इंडिया हाई स्कूल के बीच होगा। श्री चुन्नू ने बताया की उदधाटन समारोह की सारी तैयारियो पुरी कर ली गई है।
उपर्युक्त अवसर समाज के हर वर्ग के गनमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेगें। उदधाटन समारोह के अवसर पर जल जीवन हरियाली मिशन के तहत गणमान्य अतिथियों एवं खिलाडियों को पौधा वितरण का कार्यक्रम के अलावा खिलाडियों को सच्ची खेल भावना की शपथ दिलाई जाएगी। तदपरान्त गणमान्य अतिथियों द्वारा मैच का विधिवत उदधाटन होगा। उसके बाद प्रतियोगिता का पहला मैच दिल्ली माडल पब्लिक स्कूल बनाम जे के इंटरनेशनल स्कूल तथा दूसरा मुकाबला झान गंगा पब्लिक व एक्सीड इंडिया हाई स्कूल के बीच खेला जाएगा।




