27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

2nd झारखंड राज्य रैंकिंग टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज

चतरा। चतरा जिला के स्थानीय DRDA ( ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण ) सभागार में द्वितीय झारखंड राज्य रैंकिंग टेबुल टेनिस का आगाज़ हुआ। यह तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 11 नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक होना तय है। चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।

इस प्रतियोगिता के अवसर पर झारखंड राज्य टेबुल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सायवाल गुप्ता, सचिव समरजीत सिंह, संयुक्त सचिव राकेश कुमार मिश्रा, सुदीप्तो मुख़र्जी, एवं एक्सक्यूटिव मेंबर कमलेश पांडेय उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में मैचों का संचालन चीफ़ रेफ़री संदीप साहा, असिस्टेंट रेफ़री किरण बिहारी शुक्ला के नेतृत्व में हुआ।
प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में रविन्द्र कुमार, एल एन मिश्रा, अंजली रानी, ज्योति यादव मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में वरिष्ठ अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार जो कि इस द्वितीय झारखंड रैंकिंग प्रतियोगिता 2022 के आयोजन समिति के माननीय संरक्षक है भी उपस्थित हुए।

प्रतियोगिता में चतरा, हज़ारीबाग़, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गढ़वा, गिरिडीह, कोडरमा, लातेहार, रामगढ़, राँची एवं अन्य जिलों के लगभग 151 खिलाड़ियों ने भाग लिया। लगभग 44 महिला एवं 107 पुरुष खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखलाया।

प्रतियोगिता में आयोजन में सुदेश कुमार वर्तमान उपाध्यक्ष नगर परिषद चतरा ने सहयोग के रूप में अपने प्रतिष्ठान माँ उमा पैलेस में विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों एवं झारखंड राज्य टेबुल टेनिस संघ के ठहरने की उचित व्यवस्था अपनी देख-रेख में पूर्णतः निःशुल्क किया।

चतरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 06 के निवर्तमान वार्ड पार्षद मनोज प्रधान ने भी इस प्रतियोगिता में आये खिलाड़ियों एवं अतिथियों के आवभगत में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। अन्य सहयोगकर्ता के रूप में महाराणा कंप्यूटर क्लासेज एवं पूजा टेंट हाउस का सहयोग प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता के सफ़ल संचालन में चतरा ज़िला टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष सैय्यद एजाज़ अहमद ( प्रिंसिपल DAV), आयोजन समिति के संरक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष नगर परिषद सुदेश कुमार, सचिव चतरा ज़िला टेबुल टेनिस संघ संजीत कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आयोजन सचिव मो0 जमालउद्दीन, आयोजन संयुक्त सचिव विकास कुमार केशरी, सूर्य प्रकाश सिन्हा, सूरज कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष मो0 हेलाल अख़्तर, देवानंद कुमार, सुनीता कुमारी, सबीना ख़ातून, श्रेया, प्रिंसी, तरुण, आदित्य कुमार, शगुन, श्रीराम शास्त्री, अभिजीत कुमार सिन्हा, जुगल कुमार ने अपना सक्रिय योगदान दिया।
चतरा ज़िला टेबुल टेनिस कोच बैधनाथ कुमार पासवान, सबीना ख़ातून उपस्थित रहे। मौके पर ज़िला खेल पदाधिकारी श्री तुषार रॉय ने भी शिरकत की ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights