सासाराम। पिछले दो जून से चल रहे रोहतास जिला के मुख्यालय में चलने वाली एबी क्रिकेट एकेडमी का शानदार समापन हो गया। इस कैंप के दौरान आयोजित फाइनल मुकाबले में येलो टीम ने ओरेंज टीम को सात विकेट से हराया। ओरेंज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए येलो टीम 3 विकेट के नुकसान पर16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। येलो टीम की ओर से खुशी कुमारी ने नाबाद 30 रन बनाये। जिसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर रजनीश कुमार, बेस्ट बैट्समैन हार्दिक कुमार, इमर्जिंग प्लेयर युवराज सिंह, मैन ऑफ द सीरीज संजू कुमार को दिया
निर्णायक के रूप में, सतीश कुमार, उज्जवल कुमार , स्कोरर, सर्वजीत कुमार कॉमेंटेटर संतोष कुमार ओझा उर्फ छोटन जी थे
मुख्य अतिथि के रूप में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मंच पर उपस्थित दामोदर सर, नीरज सर, आनंद सर, शिवानंद सर, सत्यम सर, रानी मैम, धर्मेंद्र सर, संजू कुमार,वैभव जी आदि उपस्थित थे।




