गोपालगंज। गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग के 16वां मैच में थावे क्रिकेट क्लब बनाम सद्भावना क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। थावे टीम के कप्तान राहुल यादव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 47.1 ओवर में 203 रन बनाए। अभिजीत सिंह ने 37, नवीन यादव ने 31, राहुल यादव ने 24 रन बनाये। रवि, प्रिंस और मेहंदी ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में सद्भावना क्रिकेट क्लब की टीम 17.2 ओवर में 70 रन बना कर ऑल आउट हो गई। रवि सिंह और विवेक ने 23-23 रन बनाये। उज्ज्वल और विवेक ने 4-4 विकेट चटकाये। सोनू ने शानदार पांच कैच पकड़ा।