पटना की क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने नव वर्ष में अच्छी शुरुआत की है। दादी मां कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दो जीत हासिल कर ग्रुप चैंपियन बनी। पहले कानपुर की टीम को फिर धनबाद की टीम को हराया। गया में चल रहे इस टूर्नामेंट में 13 जनवरी को Super Over Cricket Club patna की टीम ने कानपुर इलेवन को 64 रनो से हराया था..
Super over के कप्तान टिंकू यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 224 रनों का लक्ष्य कानपुर के सामने रखा। Super over की तरफ से पीयूष ने 36 रन, ब्रजेश ने 42 रन, हर्षित राज ने 39 रन और अक्षत ने 32 रन बनाये।
जवाब में कानपुर(UP) की टीम 160 रन बना के ऑल आउट हो गयी। Super over की तरफ से हर्षित राज ने 5 विकेट लिये। अमित राज ने 2 विकेट, राम झा ने 2 और टिंकू यादव ने 1 विकेट चटकाये। इस मैच के MOM और star परफॉर्मर हर्षित राज रहे।
दूसरा मुकाबला Super Over का धनबाद (झारखण्ड ) की टीम से हुआ। Super Over के कप्तान टिंकू यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 256 रनो का लक्ष्य धनबाद (झारखण्ड ) के सामने रखा। super Over की तरफ से देवांश ने 67 रन, पीयूष ने 30 रन, सूरज ने 41 रन और हर्षित राज ने 39 रन का विशेष योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद(झारखण्ड ) इलेवन की टीम 242 रनो पर ऑल आउट हो गयी। बॉलिंग में ब्रजेश 3 विकेट, अमित राज 2, टिंकू यादव 2, देवांश 2 और शदाब ने 1 विकेट लिए। लगातार जीत की साथ Super Over Cricket Club patna की टीम ग्रुप चैंपियन बनकर आगे की स्टेज में प्रवेश कर गयी है। Super over के सीनियर कोच हमीद खान और अकादमी के मैनेजर कौशलेन्द्र झा का कहना था कि बच्चों ने अच्छा खेल दिखाया है और हमलोगो को पूरी उम्मीद है कि आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इन दोनों ने कहा कि हमारे बच्चे हर टूर्नामेंट में भाग लेते रहेंगे और हमलोगो अपना बेहतर से बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे। Super over के मैनेजर कौशलेन्द्र झा का कहना है कि ये हमलोगो का पहला टूर्नामेंट साल का रहा और कोच और बच्चों की मेहनत का ही परिणाम है हमलोगो ने अभी तक अच्छा खेल दिखाया और हमारे बच्चे आगे भी अच्छा करेंगे।
