बेतिया, 24 सितंबर। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में प्रीमियम स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी द्वारा आयोजित होने वाली गोल्डन बेबी लीग जो अब ब्लू कब्स के नाम से जाना जा रहा है। इस आयोजन का द्वितीय संस्करण बेतिया में 26 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।
तैयारियों को लेकर बेतिया के संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल में सभी स्कूलों के टीम मैनेजर्स की बैठक रखी गई। इस टूर्नामेंट के संयोजक नवीन उत्पल द्वारा ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के विजन 2047 की विस्तृत जानकारी सबों के बीच साझा की गई। ग्रासरूट फुटबॉल को आगे बढ़ाने में ब्लू कब्स नामक मिशन काफी कारगर साबित होगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 26 सितंबर को संध्या 3 बजे से होगा।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की उम्र सीमा दो वर्गों में बांटी गई है। पहला अंडर-10 और दूसरा अंडर-12। इस प्रतियोगिता में कुल 25 टीमें भाग ले रही हैं। बैठक के दौरान राकेश रेमी, अवध बिहारी, रतन बनिक, अमन ऐलेन, सोनू कुमार, शशि ठाकुर, अविनाश कुमार, सुश्री मरियम खातून, पटना हेड पंकज सोमवंशी एवं नवीन उत्तपल मौजूद थे।

