पटना, 07 नवंबर। तमिलनाडु के कोयम्ब्टूर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के गोपालगंज ज़िले की दुर्गा सिंह ने अंडर-18 आयु वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ 4 : 38.29 का समय निकाल कर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया। अंतराष्ट्रीय कोच एवं फिजिकल एक्सपर्ट राकेश सिंह की ट्रेनिंग एवं मार्गदर्शन में दुर्गा ने यह उपलब्धि हासिल की है।

दुर्गा सिंह की इस उप्लब्धि पर बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई। दुर्गा सिंह को बिहार के खेल मंत्री बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज, बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने बिहार एथलेटिक्स जगत ने उन्हें बधाई दी है।
श्री लियाक़त अली ने इस सफलता हेतु अंतराष्ट्रीय कोच राकेश सिंह को विशेष बधाई तथा उन्होंने बताया कि खिलाड़ियो के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षित एवं अनुभवी अंतराष्ट्रीय कोच एवं फिजिकल ट्रेनिंग एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है जिसका परिणाम है कि बिहार एथलेटिक्स को देश मे होने वाले सभी प्रतियोगिताओं में अपनी मजबूत उपस्तिथि दर्ज हो रही हैं। अब नेशनल ही नही बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर तक बिहार के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन देश के लिए करते हुए दिखाई देंगे। विभिन्न जिलों के खिलाड़ी एवं सचिवों द्वारा बधाइयों के संदेश मिलने लगे हैं।



