34 C
Patna
Friday, October 18, 2024

Girl’s U-15 One Day Trophy : प्राची, सलोनी, रिया व दीपा का पचासा, टीम ए & टीम सी फाइनल में

पटना, 12 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में खेली जा रही बीसीए अंडर-15 वीमेंस वनडे ट्रॉफी क्रिकेट के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैचों में टीम ए और टीम सी ने जीत हासिल की। टीम ए ने टीम बी को 77 जबकि टीम सी ने टीम डी को 8 रन से पराजित किया। टीम ए की ओर से सलोनी कुमारी (50 रन), रिया सिंह (65 रन), टीम बी की ओर से दीपा (61 रन) और टीम सी की ओर से प्राची सिंह (57 रन) ने अर्धशतक जमाया।

इस तरह टीम ए और टीम सी ने इस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। चार टीमों के बीच खेले गए टूर्नामेंट में टीम ने अपने सभी मुकाबले जीत कर अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

टीम बी, टीम सी और टीम डी ने चार मैचों में 1 जीत हासिल की और दो में उसे हार खानी पड़ी। इन तीनों टीमों के 3-3 अंक है पर बेहतर रन रेट के कारण टीम सी (-1.305) दूसरे स्थान पर रही और फाइनल का टिकट हासिल किया। टीम बी का नेट रन रेट ‌(-1.351) और टीम डी का ‌(-1.348) है।

टीम ए बनाम टीम बी
मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस टीम ए ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ए ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 8 विकेट पर 242 रन बनाये। टीम ए की ओर से सलोनी कुमारी ने 50 गेंद में 9 चौका की मदद 50 रन (रिटायर हर्ट), रिया सिंह ने 47 गेंद में 9 चौका व 3 छक्का की मदद से 65, एकता राज ने नाबाद 32, प्रतिभा सैनी ने नाबाद 22, नेहा यादव ने 16 रन बनाये।
टीम बी की ओर से नंदनी कुमारी ने 2, अनुष्का सिंह, ब्यूटी कुमारी, रौशनी कुमारी सिंह, अंजलि कुमारी और मिताली राज ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में टीम बी दीपा कुमारी के 61 रन के बाद भी 30 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गया। अतिरिक्त से 45 रन बने। प्रतिभा सैनी ने 4, कहकंशा परवीन, अक्षरा गुप्ता ने 2-2, प्राची कुमारी ने 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
टीम ए : 35 ओवर में 8 विकेट पर 242 रन, नेहा यादव 16, सलोनी कुमारी रिटायर हर्ट 50, रिया सिंह 65, अक्षरा गुप्ता 22, एकता राज नाबाद 32, प्रतिभा सैनी नाबाद 22, अतिरिक्त 24, अनुष्का सिंह 1/30, ब्यूटी कुमारी 1/37, रौशनी कुमारी सिंह 1/33, अंजलि कुमारी 1/49, मिताली राज 1/32, नंदनी कुमारी 2/39

टीम बी : 30 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट कंचन आजादी 14, दीपा कुमारी 61,कृतिका कनक 10, मिताली राज 13,अतिरिक्त 45, प्राची कुमारी 1/34, कहकंशा परवीन 2/34, प्रतिभा सैनी 4/25, अक्षरा गुप्ता 2/10

टीम सी बनाम टीम डी
शाखा मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस टीम सी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए प्राची सिंह (57 रन, 63 गेंद, 11 चौका) के अर्धशतक की मदद से 29.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। जवाब में टीम डी 28.4 ओवर में 135 रन पर ऑल हो गई। माही राज ने 28 रन बनाये। प्राची सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
टीम सी : 29.3 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट प्राची सिंह 57,साक्षी कुमारी 20,संस्कृति रुखियार 10, अतिरिक्त 35,साक्षी कुमारी 2/10, रिया कुमारी 1/37, चैताली संजीत 5/24,जस्मित प्रकाश 1/29, प्रिया कुमारी 1/27

टीम डी : 28.4 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट कुशमांडा मंगली 21, माही राज 28, अन्वेषा सिंह 14, वर्षा उपाध्याय 18, अतिरिक्त 29,सेजल 3/26, बब्ली कुमारी 4/28

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights