पटना, 10 जून। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में चल रहे राहुल शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट RAHUL SHARMA MEMORIAL CRICKET TOURNAMENT में सोमवार यानी 10 जून को खेले गए मुकाबले में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी और मेजबान बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी सी ने जीत दर्ज की।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने राइस्टार क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से, लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बी को 2 विकेट से जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी सी ने एलपीएसी को 115 रन से हराया।
रायस्टार क्रिकेट क्लब बनाम जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी
टॉस रायस्टार क्रिकेट क्लब ने जीता और 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाये। जवाब में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने 13.1 ओवर में दो विकेट पर 180 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के दिवाकर झा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
रायस्टार क्रिकेट क्लब : 19.4 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट रॉकी सिंह 47, विशाल कुमार 22, रौशन राज 18, आयुष कुमार 30,उज्ज्वल कुमार 18, अतिरिक्त 24, सुन्नु कुमार यादव 1/27, प्रिंस कुमार 1/20, प्रियांशु कुमार प्रतीक 1/43, दिवाकर झा 6/33
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 13.1 ओवर में दो विकेट पर 180 रन, आदित्य सिन्हा 70, पार्थ 34, सुभाष नाबाद 59, शुभम पांडेय नाबाद 15, आयुष कुमार 1/41, प्रिंस 2 1/33
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडबी बी बनाम लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी
टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 20.4 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के प्रियांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बी : 18.2 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट विक्रमादित्य चौधरी 34,आर्यन 15, अतिरिक्त 33,शहनबाज परवेज 2/14, अनिरुद्ध राज 2/22, करण सिंह 3/21, प्रियांशु 2/31
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 20.4 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन, अनिरुद्ध राज 13, समर प्रताप 26, आर्यन राज 11, प्रियांशु नाबाद 25, कुमार सौरभ नाबाद 12, अतिरिक्त 15,नेहाल राज 2/10, अजीत यादव 1/21, आयुष राज 2/17.
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी सी बनाम एलपीएससी
इस मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी सी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये। जवाब में एलपीएससी की टीम 9.5 ओवर में 51 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शिवम पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी सी : 20 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट रोहित शर्मा 18, राज 33, रोहित यादव 10, समीर कुमार 30, शिवम पांडेय 31,अर्णव नाबाद 12, अतिरिक्त 24, रोहित 4/29, नीतीश कुमार यादव 1/14, प्रेम कुमार 2/18, नीतीश यादव 2/11
एलपीएसी : 9.5 ओवर में 51 रन पर ऑल आउट मुकेश सिंह 16, आदित्य यादव 19, शिवम पांडेय 3/20, समीर कुमार 3/21, नौशाद आलम 1/10