पटना, 16 जून। अंशुल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेले जा रहे राजेश्वर राय अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Swatantra Sainani Rajeshwar Rai Memorial U-16 Cricket Tournament में रविवार को खेले गए मुकाबले में जीसीए इलेवन ने कैपर्स आरपीएस को 111 रन से हराया।
टॉस जीसीए इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन बनाये। शुभम ने 43, गौतम ने 42 और किशु राज ने 37 रन बनाये। कैपर्स आरपीएस की ओर से विवेक ने 4 और कृष राज ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में कैपर्स इलेवन की टीम 16.1 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य राज ने 25, आर्यन सिंह ने 27 और विवेक कुमार ने 21 रन बनाये। जीसीए इलेवन की ओर से अरसलान खान ने 4, आनंद राज व साहिल ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के शुभम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
जीसीए इलेवन : 18.2 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट गौतम कुमार 42, किशु राज 37, शुभम 43, सैनी 25,प्रियांशु शर्मा 25, अतिरिक्त 28, वेदांश राज 1/25, रुद्रांशु ओझा 2/29, कृष राज 3/71, विवेक कुमार 4/23
कैपर्स आरपीएस : 16.1 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट आदित्य राज गौतम 25, आर्यन सिंह 27, विवेक कुमार 21, अतिरिक्त 18, रितिक कुमार 20, शुभम 1/12, अरसलान खान 4/9, आनंद राज 2/22, साहिल कुमार 2/4
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/adv2.jpg)