पटना। बिहार के गया जिला के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अति आधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट एकेडमी खुली है। इस एकेडमी में कोचिंग का सारा जिम्मा डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी के पास होगा।
डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक विश्वजीत मुखर्जी ने बताया कि यहां अभी दो प्रैक्टिस विकेट है। आने वाले दिनों में और विकेट बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मैच की सुविधा के लिए बेहतर ग्राउंड है। वीडियो एनालिसिस, बॉलिंग मशीन के समेत अन्य सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं।

क्वालिफाइड कोच खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे। इंटरनेशनल और नेशनल टूर पर खिलाड़ियों को मैच की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।




