पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे ऑक्सफोर्ड कप सुपर चैलेंजर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैचों में गया यूथ क्रिकेट क्लब और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने जीत हासिल की।
ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज की मदद से सुबुज तिवारी की स्मृति में कराये जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को खेले गए पहले मैच में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को 51 रन से हराया।
पहले मैच में टॉस लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने जीता और 25 ओवर में नौ विकेट पर 79 रन बनाये। जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 7.3 ओवर में 1 विकेट पर 80 रन बना कर मैच जीत लिया। विजेता टीम के शुभम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में सीएबी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की टीम 22.5 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आदित्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गणेश दत्त ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 79 रन, प्रत्यूष 17 रन, केतन 14 रन, अमित 10 रन, जय 2/16,विकास 2/14, शुभम 2/7, संगम 1/12, रन आउट-2
गया यूथ क्रिकेट क्लब : 7.3 ओवर में 1 विकेट पर 80 रन, आदर्श 43 रन, शुभम 6 रन, अतिरिक्त 31 रन, सौरभ 1/19
दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 25 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन, प्रत्यूष 30 रन, आयुष पटेल 28 रन, मनीष 19 रन, आयुष राज 17 रन, तन्मय 11 रन, अतिरिक्त 45 रन, दीपक 3/24, शौर्या 3/15, युवराज 1/38, सुमित 1/36
सीएपी : 22.5 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट शौर्या 29 रन, आदित्य 25 रन, दीपक 21 रन, अतिरिक्त 21 रन, आदित्य 4/7, तन्मय 2/18, आयुष पटेल 2/26, प्रताप 1/16, दीप 1/26