राजगीर। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन नालंदा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब गया ने जीत लिया। फाइनल में गया ने नालंदा को 43 रन से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाये। शिवम किशोर ने 41, रोहित ने 27, रंजन राज ने 22 रन बनाए। शेखपुरा की ओर से गौरव ने 3 विकेट लिया।
जवाब में शेखपुरा की टीम 112 रन पर ऑल आउट गई। दीपक लेगी ने 3, यश, रोहित, विक्की ने 1-1 विकेट लिये। इस तरह यह मैच गया ने 43 रनों से अपने नाम किया।





