गया। गया यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित समर कप अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में विनीत स्पोट्र्स और अनुग्रेज क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। विनीत स्पोट्र्स गार्डन के नमन ने शतक जमाया।
विनीत स्पोट्र्स ने स्टार इलेवन को 45 और अनुग्रेज क्रिकेट क्लब ने बाल मुकुंद क्रिकेट क्लब को 22 रन से हराया।
विनीत स्पोट्र्स गार्डन ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाये। नमन कुमार ने 108 रन की पारी खेली। जवाब में स्टार इलेवन की टीम 16.5 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। स्टार इलेवन की ओर से धर्मवीर चौहान ने 73 जबकि मोनू कुमार ने 30 रन बनाये। विनीत स्पोट्र्स की ओर से आलोक ने 22 रन देकर 3, अभय कुमार सिंह ने 17 रन देकर 2 और नमन कुमार ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये। नमन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में अनुग्रेज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन बनाये। जितेंद्र कुमार ने 40 रन की पारी खेली। बालमुकुंद क्रिकेट क्लब की ओर से अविनाश राज ने 17 रन देकर 3, सुमन राज ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाये। जवाब में बाल मुकुंद क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बना ही पाये। अविनाश राज ने 40 और सन्नी ने 35 रन बनाये। अनुग्रेज क्रिकेट क्लब की ओर से यशस्वी ने 10 रन देकर 2 विकेट चटकाये। अनुग्रेज के सौरभ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।




