बिहारशरीफ, 28 फरवरी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में खेली जा रही नालंदा जिला सीनियर क्रिकेट लीग में खेले गए मैच में परशुराय क्रिकेट क्लब और एनआईओसीई ने जीत दर्ज की। परशुराय क्रिकेट क्लब की ओर से गौतम और ब्रजेश ने शतक जमाया।
लिग के दो मैच खेले गए, पहला मैच बिहारशरीफ़ में और दूसरा मैच एकांगरसराय मैदान में खेला गया। एकांगरसराय में परशुराय क्लब बनाम पैंथर्स क्रिकेट क्लब के बीच में और दूसरा मैच NIOCE क्लब बनाम गेटवे क्लब के बीच बिहारशरीफ़ मैदान में खेला गया।
एकंगरसराय वेन्यू
परशुराय क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 353 रन का विशाल स्कोर बनाया। परशुराय क्लब की ओर से दो खिलाडियों ने शतक लगाया। गौतम ने 17 चौके और 7 छक्के की मदद से 146 रन बनाये। ब्रजेश ने 16 चौके की मदद से नाबाद 102 रन बनाये तथा रणवीर ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रन बनाये। पैंथर्स क्लब की ओर से ऋतिक और अविनाश ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में खेलते हुए पैंथर्स क्रिकेट क्लब 22.3 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 129 रन बना पायी। पैंथर्स क्लब की ओर से आकाश ने 24 रन, ऋतिक ने 20, नवनीत ने 15 और प्रतीक ने 13 रन बनाये। परशुराय क्लब की ओर से ऋतिक ने 5 और रितेश ने 3 विकेट अपने नाम किये।
बिहारशरीफ वेन्यू
बिहारशरीफ में खेले गए दूसरे मैच में NIOCE ने गेटवे क्लब पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गेटवे क्लब ने 10 विकेट खोकर 203 रन बनाये जिसमें मोहित ने नाबाद 71 रन, मृणाल ने 20 और राहुल ने 14 रन बनाये। NIOCE के गेंदबाज प्रशांत ने 3 और विष्णु ने 2 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते हुए NIOCE क्लब ने 4 विकेट शेष रहते लक्ष प्राप्त कर लिया। जिसमे सूरज ने 70, शुभम ने58, विशु और आदर्श ने 21-21 रन बनाये। गेटवे क्लब की ओर से राहुल ने 2 विकेट लिए।
बिहारशरीफ़ में निर्णायक की भूमिका साफा रिज़वी तथा हैदर अली ने और एकंगरसराय में परवेज़ मुस्तफा और मो सब्बीर ने निभाया वहीं स्कोरर का काम देव रंजन गुप्ता तथा दीपक कुमार ने किया।