पटना। गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब ने बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लि. (बीएसपीएचसीएल) को छह विकेट से हरा कर पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग सत्र 2021-22 के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब की भिड़ंत पेसू से होगी।
राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए लीग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस बीएसपीएचसीएल के कप्तान सुनील सिंह ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बीएसपीएचसीएल के बल्लेबाज गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब के गेंदबाजों के आगे नहीं चल पाये। केवल रिषभ राकेश ने अच्छी बैटिंग की और किसी तरह बीएसपीएचसीएल का स्कोर 21.2 ओवर में 75 रन सभी विकेट खोकर पहुंच सका।

बीएसपीएचसीएल की ओर से रिषभ राकेश ने 43 गेंद में दो चौका की मदद से 21 और यशस्वी शुक्ला ने 26 गेंद में 1 चौका की मदद से 11 रन बनाये।
गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब की ओर से समर कादरी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 1 मेडन ओवर फेंकते हुए 9 रन खर्च कर चार विकेट चटकाये। शशि आनंद ने 12 रन देकर दो, अनूप कुमार ने 33 रन देकर दो और विवेक कुमार ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब ने 17 ओवर में चार विकेट पर 76 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान शशि आनंद ने 39 गेंद में चार चौका व 1 छक्का की मदद से 23 और हर्ष राज ने 32 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 29 रन बनाये।

बीएसपीएचसीएल की ओर से रिषभ राकेश ने 26 रन देकर 3 और ओम प्रकाश ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब के समर कादरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने प्रदान किया। मैच के अंपायर राजेश सिन्हा पुट्टू और जसीम अहमद थे जबकि स्कोरिंग नीतेश कुमार निशांत ने की।
