पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में राजधानी के दो ग्राउंड पर खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को खेले गए मैचों में एक ग्राउंड पर दे दनादन हुआ तो दूसरे ग्राउंड पर सूखा रहा। जीएसी ग्राउंड पर जीएसी एफसी ने रैनबो एफसी को 5-0 से हराया जबकि गांधी मैदान पर दानापुर यूनाइटेड बनाम मौर्यान आर्सनल मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
जीएसी ग्राउंड पर आज खेले गए मैच का उद्घाटन डॉ धर्मेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, पीएफए के कोषाध्यक्ष एलपी वर्मा, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मनोहर राय समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
अपने होम ग्राउंड पर खेली जीएसी एफसी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखा कर अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल के 19वें मिनट में अफरीदी हाजरा ने गोल कर जीएसी को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी नये जोश के साथ मैदान पर उतरे। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही जीएसी के खिलाड़ियों ने रैनबो एफसी पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। सैफुद्दीन वैद्या ने 42वें मिनट,संजीत मंडल ने 49वें और 53वें मिनट में दनादन गोल कर दाग कर जीएसी को 4-0 की बढ़त दिला दी। रैनबो एफसी की रक्षा पंक्ति ने जीएसी के अटैकरों को रोकने का पूरा प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी। खेल के 79वें मिनट में महासिन तरफदार ने गोल कर जीएसी को 5-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। जीएसी के मुकेश कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।



मैच के रेफरी कैलाश प्रसाद, मनोज कुमार, सुनील कुमार और फजले अली थे।
गांधी मैदान पर दानापुर यूनाइटेड और मौर्यान आर्सनल के बीच खेले गए मुकाबले में जोरदार टक्कर हुई पर गोल करने में किसी भी टीम को सफलता हाथ नहीं लगी और अंतत: मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। दानापुर एफसी के श्रीकांत शर्मा और गौतम कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
कल का मैच
जीएसी : इलेवन स्टार, मोकामा बनाम मिराकल एफसी
गांधी मैदान : पटना एकेडमी बनाम इंपीरियल सॉकर